यह जानकार खुशी हो रही है कि हम सेमीफाइनल मे पहुंच गए : रोहित शर्मा
यह जानकार खुशी हो रही है कि हम सेमीफाइनल मे पहुंच गए : रोहित शर्माSocial Media

यह जानकार खुशी हो रही है कि हम सेमीफाइनल में पहुंच गए : रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्वकप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को मिली 302 रनों की जीत के बाद कहा हम सेमीफाइनल में पहुंच गये है यह जानकार बहुत खुशी हो रही है।

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी विश्वकप 2023।

  • रोहित शर्मा ने कहा की हम सेमीफाइनल में पहुंच गए है यह जानकर बहुत खुशी हो रही है।

  • भारत को श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को मिली 302 रनों की जीत।

मुबंई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्वकप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को मिली 302 रनों की जीत के बाद कहा हम सेमीफाइनल में पहुंच गये है यह जानकार बहुत खुशी हो रही है। आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में रोहित शर्मा ने कहा कि सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं ये जानकर बहुत खुशी हो रही है क्योंकि यही हमारा पहला लक्ष्य था। हमने जिस तरह सातों मैच खेले हैं वो काफी शानदार है क्योंकि हर किसी ने अपना योगदान दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करके बोर्ड पर स्कोर लगाना हमारे लिए बड़ी चुनौती था।

श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि मैं बहुत निराश हूं। उन्होंने सीम और स्विंग का अच्छा इस्तेमाल किया और दुर्भाग्य से हम अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेल पाए। विकेट धीमा था और इसी वजह से पहले गेंदबाज़ी चुनी थी और वो फैसला गलत रहा ऐसा मैं कुछ नहीं कह सकता। मदुशंका ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन विराट और गिल के कैच छोड़ने के बाद मैच का रूख बदला। पहले छह ओवर में भारत की गेंदबाज़ी कमाल की रही और हमें उनको क्रेडिट देना होगा।

प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी ने कहा कि सबसे पहले अल्लाह का शुक्रिया करना चाहूंगा। हमने जितनी कड़ी मेहनत की है और जिस लय में हैं उसी का फल है कि मैदान पर ये जलजला देखने को मिला। जिस लय में हम गेंदबाज़ी कर रहे हैं मुझे नहीं लगता कि वो किसी को पसंद नहीं आएगा। हम सभी साथ में काम करने का मजा ले रहे हैं और आपको ऐसे परिणाम दिख रहे हैं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने और सही एरिया में गेंद गिराने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि इतने बड़े टूर्नामेंट में अगर आपकी लय चली जाए तो उसे वापस लाना काफ़ी मुश्किल होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com