हाइलाइट्स:
GT ने रियान पराग के 3 कैच छोड़े।
राशिद खान रहे प्लेयर ऑफ द मैच।
GT ने आखिरी 4 ओवर में बनाए 61 रन।
IPL, RR vs GT: IPL में राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की। 197 के लक्ष्य का पीछा कर रही Shubman Gill की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे। राशिद खान और राहुल तेवतिया की जोड़ी ने इसे चेज कर टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई। इस ही के इस सीजन अपने सभी मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स को पहली हार का स्वाद चखना पड़ा वो भी अपने घर में। इस मैच में बहुत से रोमांचक मोमेंट्स हुए-
GT की साधारण फील्डिंग
RR vs GT के मुकाबले में गुजरात टाइटंस की तरफ से साधारण क्षेत्ररक्षण देखने को मिला। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 76 रन बनाने रियान पराग का कैच गुजरात की टीम ने 3 बार छोड़ा। पहला जीवनदान उन्हें छठे ओवर में ही मिल गया था। इसके अलावा सैमसन का भी एक कैच छुटा। GT की साधारण फील्डिंग के कारण RR 196 का स्कोर खड़ा कर पाई।
अंपायर से भिड़े शुभमन गिल
मैच में मोहित शर्मा की संजु सैमसन को फेंकी एक गेंद को अंपायर ने वाइड दिया था। लेकिन संजु सैमसन थोड़े मूव कर गए थे। ऐसे में GT की तरफ से रीव्यु लिया गया। इसमें साफ दिखा की गेंद सैमसन के बल्ले के नीचे से जा रही है। थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर को पहले अपना फैसला बदलने को कहा। उसके बाद फिर गेंद को वाइड करार दे दिया। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल नाराज हो गए और ऑन फील्ड अंपायर से उनकी काफी बहस हो गई।
आखिरी 4 ओवर में आए 61 रन
गुजरात की टीम को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 59 रन चाहिए थे। राहुल तेवतिया, शाहरुख खान और राशिद खान ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए यह टारगेट चेज कर लिया। तेवतिया ने 22 (11), शाहरुख खान ने 14 (8) और राशिद खान ने 24 (11) बनाकर, मैच गुजरात के पक्ष में कर दिया। राशिद खान ने गेंद से भी कमाल दिखाया। राशिद खान इकलौते गेंदबाज थे जिनकी पिटाई नहीं हुई। उनके 4 ओवर्स में सिर्फ 18 रन बने और 1 विकेट आया। राशिद को 'प्लेयर ऑफ द मैच' दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।