रन मशीन मिताली बनी सात हजार वनडे रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी

एक दिवसीय मैचों में भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के करियर में रविवार को एक और उपलब्धि जुड़ गई जब उन्होने वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बटोरने वाली महिला खिलाड़ी का गौरव हासिल किया।
रन मशीन मिताली बनी सात हजार वनडे रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी
रन मशीन मिताली बनी सात हजार वनडे रन बनाने वाली पहली खिलाड़ीSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। एक दिवसीय मैचों में भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज के करियर में रविवार को एक और उपलब्धि जुड़ गई जब उन्होने वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बटोरने वाली महिला खिलाड़ी का गौरव हासिल किया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा श्रृखंला का चौथा एक दिवसीय मैच खेलते हुये 38 वर्षीय मिताली ने अपने वनडे करियर के सात हजार रन पूरे किए। अनुभवी कप्तान ने यह उपलब्धि 213 मैच खेल कर हासिल की। मिताली ने 26वां रन बनाते ही यह मुकाम हासिल कर लिया हालांकि वह इस यादगार मैच में अर्धशतक बनाने से चूक गई। उन्हें सेखुखुने ने 45 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। बाद में यह मुकाबला भारतीय टीम सात विकेट से हार गई।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिताली को बधाई देते हुये ट्वीट किया, मैग्नीफिसेंट मिताली। टीम इंडिया की एकदिवसीय कप्तान 7000 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी। इससे पहले भारतीय कप्तान ने सीरीज के तीसरे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए थे। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थीं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लेट एडवड्र्स 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वालीं पहली महिला क्रिकेटर थीं। उनके नाम सभी प्रारूपों में मिलाकर 10273 रन थे।

वर्ष 1999 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली महिला खिलाड़ी ने पहले ही मैच में शतक जड़ कर अपने उज्जवल भविष्य का शंखनाद कर दिया था। करियर में एक के बाद एक उपलब्धियां जोड़ने वाली मिताली ने 2003 में एक हजार रन पूरे किये थे । अनुभव के साथ साथ उनके खेल में निरंतर सुधार दर्ज किया जाता रहा जिसकी बदौलत उन्होने 2006 में उन्होने दो हजार,2008 में तीन हजार,2011 में चार हजार,2015 में पांच हजार रन पूरे किये। 2017 में वह छह हजार रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बनी जिसके बाद आज सात हजार रन पूरे कर उन्होंने इस उपलब्धि को बरकरार रखा है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com