Sachin Tendulkar Birthday
Sachin Tendulkar BirthdaySocial Media

Sachin Tendulkar Birthday : सचिन तेंदुलकर के ऐसे पांच रिकार्ड्स, जो उन्हें बनाते हैं क्रिकेट का भगवान

दुनियाभर में फैले क्रिकेट के फैन्स सचिन तेंदुलकर को ‘क्रिकेट का भगवान’ भी कहते हैं। इसके पीछे वजह है क्रिकेट के मैदान पर उनके द्वारा किया गया यादगार प्रदर्शन।

Sachin Tendulkar Birthday : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आज अपनी उम्र का अर्धशतक पूरा कर लिया है। 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे भारत रत्न सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। करीब 24 साल तक क्रिकेट के मैदान पर राज करने वाले सचिन के नाम क्रिकेट कई अनगिनत रिकॉर्ड हैं। दुनियाभर में फैले क्रिकेट के फैन्स सचिन तेंदुलकर को ‘क्रिकेट का भगवान’ भी कहते हैं। इसके पीछे वजह है क्रिकेट के मैदान पर उनके द्वारा किया गया यादगार प्रदर्शन। तो चलिए आज हम जानेंगे सचिन के वह पांच रिकॉर्ड, जो उन्हें बनाते है ‘क्रिकेट का भगवान (God of Cricket)’

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन :

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में मिलाकर 34,357 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उनके बाद नंबर आता है श्रीलंका के कुमार संगकारा का, जिनके नाम 28,016 अंतरराष्ट्रीय रन हैं। सचिन के नाम वनडे और टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक :

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर सबसे ज्यादा शतक (Most Century) लगाए हैं। 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले सचिन को शतकों का शहंशाह भी कहा जाता है। सचिन ने टेस्ट मैचों में 51 जबकि वनडे में 49 शतक जड़े हैं। शतकों के मामले में सचिन के बाद कोहली का नंबर आता है, जिनके 75 अंतरराष्ट्रीय शतक है।

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच :

सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है। सचिन ने सर्वाधिक 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके बाद श्रीलंका के जयवर्धने का नंबर आता है, जिन्होंने 652 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। सचिन के नाम सर्वाधिक 200 टेस्ट और सर्वाधिक 463 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है।

सबसे ज्यादा अर्धशतक :

सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा अर्धशतक (Most Half Century) लगाने का रिकॉर्ड भी है। सचिन ने 652 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 782 पारियों में 164 अर्धशतक लगाए हैं। इस मामले में उनके बाद रिकी पोंटिंग का नंबर आता है, जिन्होंने 146 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ :

सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार ‘मैन ऑफ द मैच (Man of the Match)’ बनने का रिकॉर्ड भी है। सचिन को वनडे क्रिकेट में 62 बार जबकि टेस्ट क्रिकेट में 14 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। इस तरह उनके पास 76 अंतरराष्ट्रीय ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड्स हैं। इस सूची में उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है, जिसके पास 63 ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com