आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट जगत में कदम और अलविदा

क्रिकेट जगत की बात करें तो आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज ही के दिन एक 16 साल 205 दिन के बालक ने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी।
सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट जगत में कदम और अलविदा
सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट जगत में कदम और अलविदाSyed Dabeer - RE

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट जगत की बात करें तो आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज ही के दिन एक 16 साल 205 दिन के बालक ने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी, हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर की, जी हां! आज ही का वो दिन है जब 30 साल पहले 1989 में 15 नवंबर को सचिन तेंदुलकर ने करांची के नेशनल स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। सचिन तेंदुलकर उस समय सबसे कम उम्र के क्रिकेटर थे, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, उनके पहले उनसे छोटी उम्र के मुश्ताक मोहम्मद और अकीब जावेद कम उम्र में डेब्यू कर चुके थे। सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ किया और किसी ने तब सोचा नहीं होगा कि यह छोटे कद का बल्लेबाज इतनी बेहतरीन प्रतिभा का धनी निकलेगा और एक दिन ऐसा भी आएगा जब इस बल्लेबाज को लोग क्रिकेट का भगवान कहने लगेंगे।

15 नवंबर है सचिन के लिए खास

15 नवंबर 1989 आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट खेलने कि शरूवात की, जिसके बाद सचिन ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले, साथ ही अपने इस विशालकाय कैरियर में उन्होंने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक भी लगाए।

उनके पहले टेस्ट मैच की बात करें तो उन्हें शुरूआत में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उस समय भारत की कप्तानी कृष्णमाचारी श्रीकांत किया करते थे, उन्होंने इस बल्लेबाज को मौका देते हुए छठे नंबर पर उतारा और इस जांबाज बल्लेबाज ने पहली ही गेंद पर चौका मारकर क्रिकेट जगत में आगाज किया। इस मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 409 रन बनाकर भारत को बैकफुट पर ला रखा था। एक समय भारतीय टीम 41 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ 32 रनों की साझेदारी भी की।

इस मैच की खास बात यह भी थी कि सचिन तेंदुलकर के साथ तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने भी अपना डेब्यू किया था और वकार यूनुस ने ही उन्हें 15 रनों पर बोल्ड कर आउट किया था। इन दो खिलाड़ियों के अलावा भी 2 नए चेहरों ने इस मैच में हिस्सा लिया था, जिनका नाम था शाहिद सईद और सलिल अंकोला, लेकिन यह इनका पहला और आखिरी टेस्ट मैच ही रहा उन्होंने उसके बाद क्रिकेट नहीं खेला।

15 नवंबर को ही कहा क्रिकेट को अलविदा

सचिन तेंदुलकर ने पहला मैच 15 नवंबर को खेला था, संयोग की बात यह रही कि 15 नवंबर को ही उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुंबई में खेला इस टेस्ट मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 रनों की पारी खेली थी।

15 नवंबर का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन क्रिकेट खेलने शुरुआत और अंत भी किया, दोनों ही तारीखें इतिहास के पन्नों में छप चुकी हैं और आज इस खास मौके पर सभी इस दिग्गज खिलाड़ी को याद करते नहीं थक रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com