सानिया मिर्जा हर्ट अवार्ड जीतने की होड़ में, यह उपलब्धि है कारण
सानिया मिर्जा हर्ट अवार्ड जीतने की होड़ में, यह उपलब्धि है कारणSocial Media

सानिया मिर्जा हर्ट अवार्ड जीतने की होड़ में, यह उपलब्धि है कारण

भारत की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को फेड कप हर्ट पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है, यह उपलब्धि बनी कारण....

राज एक्सप्रेस। भारत की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को फेड कप हर्ट पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। वह पहली भारतीय ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन मिला है, उन्हें एशिया/ओशियाना क्षेत्र से इंडोनेशिया की प्रिस्का मेडेलिन नुगरोरहो के साथ नॉमिनेट किया गया है।

सानिया मिर्जा 4 साल बाद फेड कप टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी, दर्शकों के बीच अपने 18 महीने के बेटे इजहान की मौजूदगी में सानिया मिर्जा ने भारत को पहली बार फेड कप के प्लेऑफ में जगह दिलाने के साथ जबरदस्त जज्बा पेश किया था।

सानिया मिर्जा द्वारा कहा गया

अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) की विज्ञप्ति में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) द्वारा कहा गया कि साल 2003 में पहली बार भारतीय पोशाक पहनकर टेनिस के मैदान में उतरना गौरवपूर्ण रहा, तब से मैंने 18 साल तक लंबा सफर तय किया है, भारतीय टेनिस की सफलता में योगदान देकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले महीने फेड कप के एशिया/ओशियाना टूर्नामेंट में मिला नतीजा मेरे कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है, एक खिलाड़ी कुछ विशेष लम्हों के लिए खेलता है। मैं फेड कप हर्ट अवार्ड के चयन पैनल की आभारी हूं, कि मुझे उन्होंने मान्यता दी।

आपको बता दें कि हर्ट पुरस्कार के विजेताओं का फैसला ऑनलाइन होगा इसमें दर्शक ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर किसी एक विजेता को चुनेंगे। यह ऑनलाइन वोटिंग 1 मई से 8 मई तक चलने वाली है।

फेड कप हर्ट पुरस्कार का यह 11वां सत्र है, जिसमें यूरोप/अफ्रीका क्षेत्र से एस्टोनिया की एनेट कोनटावीट और लग्जमबर्ग की एलोनोरा मोलिनारो जबकि अमेरिका क्षेत्र से मैक्सिको की फर्नांडा कोंट्रेरास गोमेज और पराग्वे की वेरोनिका केपेड रायग, की खिलाड़ियों को भी नॉमिनेशन मिला है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com