शानदार प्रदर्शन के बावजूद क्यों नहीं चुने गए सरफराज
शानदार प्रदर्शन के बावजूद क्यों नहीं चुने गए सरफराजSyed Dabeer Hussain - RE

घरेलू क्रिकेट में शानदार है सरफराज का प्रदर्शन, जानिए इसके बावजूद टीम में क्यों नहीं चुने गए?

सरफराज खान फर्स्ट क्लास मैचों में दो हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में और ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

राज एक्सप्रेस। बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों के टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया। इस टीम में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके सरफराज खान का नाम ना होने के कारण बवाल मच गया है। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने सरफराज को मौका ना देने पर सिलेक्शन कमिटी की आलोचना की है। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग सरफराज को टीम में ना लेने पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में आज हम जानेंगे कि सरफराज खान का घरेलू मैचों में प्रदर्शन कैसा रहा है।

घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम :

सरफराज खान ने बीते कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। सरफराज ने साल 2019-20 के रणजी ट्रॉफी सीजन में 6 मैच खेलते हुए 154.66 की शानदार औसत से 928 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए थे। वहीं साल 2021-22 के रणजी ट्रॉफी सीजन में सरफराज खान ने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक लगाए थे। वहीं मौजूदा सीजन में वह तीन शतकों के साथ 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

घरेलू क्रिकेट का डॉन ब्रैडमेन :

सरफराज खान के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें घरेलू क्रिकेट का डॉन ब्रैडमेन भी कहा जाने लगा है। सरफराज खान अब तक 25 मैचों की 36 पारी में 82.83 की औसत से 2485 रन बना चुके हैं। वह फर्स्ट क्लास मैचों में दो हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

इसलिए नहीं हुआ उनका चयन :

दरअसल सरफराज खान को टीम इंडिया में ना चुने जाने के पीछे का कारण उनका इंडिया-ए के लिए किए गए परफॉरमेंस को माना जा रहा है। दरअसल सरफराज अपने घरेलू क्रिकेट की फॉर्म को इंडिया-ए के लिए जारी नहीं रख पाए थे। बीते दिनों इंडिया-ए के लिए खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में सरफराज खान महज 21 रन बना सके वहीं दूसरे मैच में तो वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इंडिया ए के लिए अपनी आखिरी सात पारियों में सरफ़राज़ ने दो बार हाफ सेंचुरी लगाई है, जबकि दो बार वह बिना खाता खोले आउट हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com