एशियाई खेलों से पहले डिफेंस में सुधार देखना चाहते हैं सहरावत
एशियाई खेलों से पहले डिफेंस में सुधार देखना चाहते हैं सहरावतSocial Media

एशियाई खेलों से पहले डिफेंस में सुधार देखना चाहते हैं सहरावत

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत ने सितंबर में चीन के हांग्झोउ में होने वाले एशियाई खेलों से पहले टीम के डिफेंस में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया है।

बेल्लारी। भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत ने सितंबर में चीन के हांग्झोउ में होने वाले एशियाई खेलों से पहले टीम के डिफेंस में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया है।सहरावत ने इंस्पायर इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, “मुझे अब भी यकीन है कि हमें एक टीम के रूप में अपने रक्षण को सुधारने पर बहुत काम करना होगा। मैं एशियाई चैंपियनशिप के दौरान हमारे प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं था। एशियाई खेल अधिक चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। हमें आगामी शिविर के दौरान फिर से ध्यान केंद्रित करने और अधिकतम प्रयास करने की जरूरत है ताकि हम इस प्रतियोगिता में अपने विरोधियों पर हावी हो सकें।"

उल्लेखनीय है कि भारत ने हाल ही में सहरावत की अगुवाई में एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीता। फाइनल में भारत ने ईरान को 42-32 से हराया, जबकि सहरावत ने 10 सुपर रेड करके खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहरावत ने एशियाई चैंपियनशिप फाइनल के अपने व्यक्तिगत अनुभव के बारे में कहा, “मैं किसी भी दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता, मैंने यह सुनिश्चित किया कि मेरा ध्यान खेल पर पूरी तरह से केंद्रित रहे।"

उन्होंने कहा, “मैं हमेशा आगे रहकर टीम का नेतृत्व करना चाहूंगा और प्रत्येक मैच में मेरा दृष्टिकोण आक्रामक होगा। मेरे अंदर बहुत ज्यादा जुझारूपन है इसलिए मैं यह सुनिश्चित कर पाता हूं कि अपने साथियों और खुद के लिये डटा रहूं, फिर चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों।” कप्तान सहरावत ने कहा, “मैं यह सुनिश्चित कर रहा था कि मैं टीम के नये खिलाड़ियों, विशेषकर असलम इनामदार और अर्जुन देशवाल जैसे नये रेडरों को स्पष्ट निर्देश देता रहूं। बतौर कप्तान, मैं जीत हासिल करने के लिये हमेशा प्रतिद्वंद्वी की कमजोरियों का फायदा उठाने पर ध्यान दूं।”

एशियाई खेलों के बाद 25 वर्षीय सहरावत को अक्टूबर में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में भी हिस्सा लेना है। सहरावत ने कहा कि वह पिछले साल चोट के कारण पीकेएल के नौंवे संस्करण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे सके थे और इस साल उसे सुधारने की कोशिश करेंगे। सहरावत ने कहा, “मैं चोट के कारण पीकेएल के सीजन नौ के दौरान अपनी सारी क्षमता का उपयोग नहीं कर पाया। मैं सीजन 10 को लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मेरे बहुत अधिक ऊर्जा दबी है जिसे मैं मैट पर दिखाने का इंतजार नहीं कर सकता। अब मैं सीजन शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं ताकि मैं दिखा सकूं कि मैंने बतौर खिलाड़ी कितना सुधार किया है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com