जिम्बाब्वे दौरे पर शाहबाज अहमद ने ली वॉशिंगटन सुंदर की जगह
जिम्बाब्वे दौरे पर शाहबाज अहमद ने ली वॉशिंगटन सुंदर की जगहSocial Media

जिम्बाब्वे दौरे पर शाहबाज अहमद ने ली वॉशिंगटन सुंदर की जगह

ऑल-राउंडर शाहबाज अहमद को जिम्बाब्वे दौरे के लिए वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को यह सूचना दी।

मुंबई। युवा ऑल-राउंडर शाहबाज अहमद को जिम्बाब्वे दौरे के लिए वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को यह सूचना दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि सुंदर इंग्लैंड में एक काउंटी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। भारत को जिम्बाब्वे में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 18 अगस्त से होगी। गौरतलब है कि सुंदर रॉयल लंदन कप में लंकाशर और वॉर्वेस्टरशर के एक मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। वह पिछले एक साल में चोट और कोविड-19 के कारण ज्यादातर समय टीम से बाहर ही रहे हैं। सुंदर की जगह टीम में आए शाहबाज घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते आये है, जबकि आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का हिस्सा हैं।

शाहबाज जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की ओर से पदार्पण कर सकते हैं। सुंदर की चोट पर बीसीसीआई के अधिकारी ने हा, वह बहुत ही प्रतिभावान क्रिकेटर है। किसी न किसी तरह की समस्या उनके रास्ते में आ रही है। उन्हें किस्मत के साथ की जरूरत है। अब वह भारत के लिए खेलने से एक हफ्ते पहले चोटिल हो गए हैं। इस दौरे के लिए पहले शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन फिर केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो गए और टीम में उनकी वापसी भी और उन्हें कप्तानी भी सौंप दी गई। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं गए हैं।

केएल राहुल लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। राहुल ने इस साल फरवरी के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। सुंदर के चोटिल होने की शुरुआत जुलाई 2021 में शुरू हुई थी। वह भारत के खिलाफ काउंटी टीम के लिए अभ्यास मैच खेलते हुए चोटिल हो गए थे। मोहम्मद सिराज की गेंद पर उनकी उंगली फ्रेक्चर हो गई थी। कोरोना के कारण वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके। फरवरी-मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद हैमस्ट्रिंग की वजह से वह टी20 नहीं खेल पाए थे। श्रीलंका सीरीज में भी उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। आईपीएल में भी वह चोट की वजह से हैदराबाद के लिए पांच मुकाबले नहीं खेल पाए। वापसी करते हुए उन्होंने काउंटी मैच के पहले ही मैच में 5 विकेट लिए। चार मैच खेलने के बाद वह एक बार फिर चोटिल हो गए। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 4 टेस्ट, 4 वनडे और 31 टी-20 खेले हैं।

लांस क्लूजनर ने की हार्दिक पंड्या की तारीफ :

जिम्बाब्वे के कोच लांस क्लूजनर ने हार्दिक पंड्या पर बड़ा बयान दिया है। अपने दौर के धाकड़ साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर क्लूजनर का मानना है कि पंड्या टीम इंडिया में अलग इफेक्ट लेकर आते हैं। लांस क्लूजर ने कहा, हार्दिक पंड्या जैसा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर किसी भी टीम को वाइट बॉल फॉर्मेट में अलग ताकत देता है। फिटनेस हासिल करने के बाद पंड्या का फॉर्म में लौटना, वाकई काबिल-ए-तारीफ है। जब हार्दिक पंड्या पूरे फ्लो में होते हैं तो भारतीय टीम कुछ अलग ही नजर आती है। क्लूजनर ने भारत के खिलाफ सीरीज को भी काफी अहम बताया। उनके हिसाब से इस श्रृंखला का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिम्बाब्वे जैसी टीम के लिए भारत जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ काफी सबक लेकर आएगा। क्लूजनर ने सिकंदर रजा की जमकर तारीफ की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com