सम्पूर्ण पैकेज हैं शाहीन आफरीदी : पोंटिंग
सम्पूर्ण पैकेज हैं शाहीन आफरीदी : पोंटिंगSocial Media

सम्पूर्ण पैकेज हैं शाहीन आफरीदी : पोंटिंग

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की तारीफ करते हुए उन्हें संपूर्ण पैकेज बताया है।

दुबई। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की तारीफ करते हुए उन्हें संपूर्ण पैकेज बताया है। शाहीन को हाल ही में 2021 के लिए आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी विजेता चुना गया था। पोंटिंग ने शुक्रवार को आईसीसी के साथ बातचीत में कहा, '' सच कहूं तो शाहीन पूरी तरह से इस सम्मान के योग्य हैं।

उन्होंने कुछ समय पहले गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया का सफल दौरा किया था। आप देख सकते हैं वह ऊंचे कद के हैं और जाहिर तौर पर बहुत तेज गेंदबाजी करते हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ नई गेंद को अंदर और बाहर स्विंग कराने की क्षमता भी रखते हैं। वह सच में अब एक पूर्ण पैकेज की तरह लग रहे हैं, जिनसे हमने अभी तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा था।"

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, '' इस गर्मी शीर्ष पांच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के चयन के वक्त वह सच में मेरे शीर्ष पांच गेंदबाजों में नहीं थे, क्योंकि जब हमने इन्हें चुना था, तब उन्होंने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला था। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिसे मैंने नंबर छह पर रखा था, क्योंकि मुझे उनके काम, विकेटों और खेल के बारे में पता था, लेकिन अब उनके पास एक शानदार उपलब्धि है। उनके साथ अब बाबर और कुछ अन्य शानदार खिलाड़ियों की मौजूदगी से जो पाकिस्तान लाइन-अप है, उस हिसाब से मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का आगामी दौरा चुनौतीपूर्ण होने वाला है।"

उल्लेखनीय है कि शाहीन आफरीदी ने आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह 2021 में सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी-20) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। उन्होंने 36 मैचों में महज 22.20 के औसत से 78 विकेट लिए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com