शाहरुख खान और साईकिशोर विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल

शाहरुख खान और आर साईकिशोर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए बतौर स्टैंड बाय भारतीय दल में शामिल कर लिया गया है।
शाहरुख खान और साईकिशोर विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल
शाहरुख खान और साईकिशोर विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिलSocial Media

मुंबई। सीमित ओवर क्रिकेट में तमिलनाडु की क़ामयाब जोड़ी शाहरुख खान और आर साईकिशोर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए बतौर स्टैंड बाय भारतीय दल में शामिल कर लिया गया है। 16 से 20 फऱवरी के बीच कोलकाता में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज की मेजबानी करनी है। ये दोनों ही खिलाड़ी अब रणजी ट्रॉफ़ी के शुरुआती मैचों में अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

पिछले तीन सीजन में तमिलनाडु की सफ़ेद गेंद क्रिकेट में क़ामयाबी की कुंजी साबित हुए इन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है। शाहरुख ने तमिलनाडु के लिए एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में खुद को स्थापित किया है, तो साईकिशोर ने टीम के पावरप्ले और डेथ ओवर विशेषज्ञ गेंदबाज के तौर पर नाम कमाया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में कर्नाटक को फ़ाइनल में हराकर घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी जिताने में अहम योगदान दिया है। फ़ाइनल मुक़ाबले में साईकिशोर ने तीन विकेट झटके थे, जिसमें दो पावरप्ले में आए थे और कर्नाटक की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त कर दिया था।

इसके बाद बल्लेबाजी में भी इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अंतिम लम्हों में धैर्य रखते हुए टीम को चैंपियन बनाया था। शाहरुख ने 15 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेली थी और अंतिम गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम के सिर जीत का सेहरा पहनाया था। साईकिशोर ने प्रतियोगिता में 6.06 की शानदार इकॉनमी से 10 विकेट झटके थे, इतना ही नहीं इससे पहले 2019-20 में उनका इकॉनमी रेट 4.63 रहा था। जबकि 2020-21 के सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में उन्होंने 4.82 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी, जो ये दर्शाता है कि उनके खिलाफ क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में भी रन बनाना टेढ़ी खीर है।

इन्हीं प्रदर्शनों के दम पर साईकिशोर एक बार फिर भारतीय टी20 दल का हिस्सा बन गए हैं, इससे पहले जुलाई में श्रीलंका दौरे पर गई दोयम दर्जे की भारतीय टीम में भी वह रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर 12 और 13 फऱवरी को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में भी नजर रहेगी। इससे पहले आईपीएल 2021 में शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5 करोड़ 25 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन एक ही सीजन के बाद उन्हें फ़्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया जबकि साईकिशोर का अब तक आईपीएल डेब्यू नहीं हो सका है, हालांकि 2019 से वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com