गेंदबाजी में अनुशासन हो तो पिच से फर्क नहीं पड़ता : शमी
गेंदबाजी में अनुशासन हो तो पिच से फर्क नहीं पड़ता : शमीSocial Media

गेंदबाजी में अनुशासन हो तो पिच से फर्क नहीं पड़ता : शमी

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरे टेस्ट के पहले दिन चार विकेट चटकाने के बाद कहा कि अनुशासन रखने वाला गेंदबाज किसी भी पिच पर सफलता हासिल कर सकता है।

नई दिल्ली। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन चार विकेट चटकाने के बाद शुक्रवार को कहा कि अनुशासन रखने वाला गेंदबाज किसी भी पिच पर सफलता हासिल कर सकता है। गौरतलब है कि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच स्पिनरों को सहायता दे रही थी, लेकिन शमी चार विकेट चटकाकर पहली पारी में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। शमी के अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिये, जिसके दम पर मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को 263 रन पर ऑलआउट कर सकी।

शमी ने स्टंप्स के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ''भारतीय पिचों में काफी कुछ अलग देखने को नहीं मिलता। सभी लगभग एक जैसी ही होती हैं। आपको नई गेंद से मदद मिल सकती है, या पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग में मदद मिल सकती है। भारतीय परिस्थितियों में बतौर गेंदबाज आपको सही क्षेत्रों में गेंद डालनी होती है। अपनी रफ्तार बरकरार रखनी होती है।"

उन्होंने कहा, ''आप हालिया घरेलू सीजन उठाकर देखें तो भारत के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जरूरी है कि आप सही जगह टप्पा देने पर ध्यान दें। अपनी रफ्तार और फिटनेस को सुधारें ओर नियंत्रण में रखें। मुझे नहीं लगता है कि ऐसा करने वाला गेंदबाज किसी भी विकेट में मात खा सकता है। (पिचों के बारे में) कई तरह की बातें बनती हैं, लेकिन इन पिचों में भी तेज गेंदबाजों के लिये मदद है। भारत में विकेट कुछ धीमे होते हैं, यह हमें स्वीकार करना होगा और अपनी गेंदबाजी में अनुशासन लाना होगा।"

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया एक समय पर 168 रन पर छह विकेट गंवा चुका था, लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब (72 नाबाद) ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर बहुमूल्य 95 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने बिना विकेट गंवाये 21 रन बना लिये, हालांकि पिच पर कुछेक गेंदों में उछाल नहीं देखने को मिला। भारत अब भी 242 रन से पीछे है और पिच का यह रवैया उसके लिये चिंता का विषय बन सकता है।

शमी ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के बारे में कहा, ''यह एक अच्छा स्कोर है। विपक्षी टीम के पास सिर्फ एक तेज गेंदबाज है, और परिस्थितियां भी स्पिनरों के लिये मददगार हैं। हमारे बल्लेबाजों को सावधानी के साथ खेलना होगा। इसके अलावा स्कोर उतना मुश्किल नहीं है। अगर हम थोड़ी सी भी बढ़त ले लेते हैं तो अच्छा होगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com