शेन वार्न का मेलबोर्न में किया गया अंतिम संस्कार
शेन वार्न का मेलबोर्न में किया गया अंतिम संस्कारSocial Media

शेन वार्न का मेलबोर्न में किया गया अंतिम संस्कार

शेन वार्न का रविवार को यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान उनके बच्चे, माता-पिता, उनके परिवार वाले, क्रिकेट प्रेमी और कई करीबी दोस्त और क्रिकेट जगत की हस्तियां भी मौजूद रहीं।

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का रविवार को यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान वार्न के तीन बच्चे जैक्सन, ब्रूक और समर, माता-पिता कीथ और ब्रिगेट के साथ-साथ उनके परिवार वाले, क्रिकेट प्रेमी और उनके कई करीबी दोस्त और क्रिकेट जगत की हस्तियां भी मौजूद रहीं।

अंतिम संस्कार में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान मार्क टेलर, एलन बॉर्डर और माइकल क्लार्क मौजूद रहे। महान गेंदबाज मर्व और ग्लेन मैकग्रॉ और वार्न के साथ लंबे समय तक खेल चुके मार्क वॉ और इयान हीली भी यहां उपस्थित रहे।

दिवंगत वार्न के करीबी दोस्त एडी मैकगायर ने वॉर्न की याद में कुछ शब्द कहे। ये आयोजन मूरबिन में हुआ। असल में सेंट किल्डा फुटबॉल क्लब के साथ वार्न का गहरा रिश्ता था, इसलिए उनके लिए एक श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया।

मेहमानों को सेंट किल्डा स्कार्फ पहनकर आने के लिए कहा गया था और उनमें से एक जोड़ी स्कार्फ को वार्न के ताबूत में भी लपेटा गया और फिर 1970 के दशक के बिल मेडले और जेनिफर वार्न के हिट अल्बमद टाइम ऑफ माई लाइफ की धुन पर उनके ताबूत को मैदान के चारों ओर घुमाया गया। लैप ऑफ ऑनर के तुरंत बाद एक शैंपेन टोस्ट रखा गया। इस बीच मैकगायर ने शोक सभा में मौजूद सभी लोगों से जोर से जयकारे लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, '' वार्नी के लिए, वह अद्भुत थे।" इसके बाद टीना टर्नर का गान बजाया गया और फिर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई।

उल्लेखनीय है कि 52 वर्षीय वार्न का चार मार्च को थाईलैंड के कोह समुई के थाई रिसॉर्ट द्वीप पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनकी याद में 30 मार्च को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक राजकीय शोक सभा रखी गई है। वार्न के सम्मान में मैदान के ग्रेट सदर्न स्टैंड का नाम भी बदला जाएगा।

सेंट किल्डा क्रिकेट क्लब के कोच ग्लेन लालोर ने शनिवार को एएपी के साथ 2000 के दशक में वार्न की यादों को साझा करते हुए कहा था, ''जब भी शेन उपलब्ध होते थे, वह हमारे साथ खेलना पसंद करते थे, जो बहुत अच्छा लगता था। युवा खिलाड़ियों को एक दिग्गज के साथ खेलते हुए गर्व महसूस होता था। वह सिर्फ एक आम शख्स थे जिन्हें केवल मजा करना पसंद था। उनके साथ कभी भी मुश्किल नहीं होती थी, वह बहुत मजेदार इंसान थे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com