शॉ और पंत भारत को विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम बना सकते हैं : सहवाग
शॉ और पंत भारत को विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम बना सकते हैं : सहवागSocial Media

शॉ और पंत भारत को विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम बना सकते हैं : सहवाग

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने यह दावा किया है कि पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत भारत को टेस्ट क्रिकेट पर राज करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं।

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने यह दावा किया है कि पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत भारत को टेस्ट क्रिकेट पर राज करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं। साथ ही सहवाग का मानना है कि पंत का करियर ठीक उनके जैसा ही है।

स्पोर्ट्स 18 चैनल के एक कार्यक्रम में यह पूछे जाने पर कि क्या पंत का करियर उनके जैसा था, जहां एकदिवसीय और टी 20 में सीमित सफलता थी लेकिन टेस्ट में उन्हें काफी सफलता मिली थी,सहवाग इस बात पर सहमति जताते हुए कहते हैं कि अगर पंत सीमित ओवर के क्रिकेट में भी ओपन करते हैं तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।

पंत ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 30 टेस्ट मैचों की 51 की पारियों में 40.85 की औसत से 1920 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 32.50 की औसत से 715 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में उन्होंने भारत के लिए 43 पारियों में 24.39 की औसत से 683 रन बनाए हैं। पंत ने हर फॉर्मेट में अमूमन नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी की है।

सहवाग ने कहा, ''हम 50 या 100 रन बनाने के लिए सीमित ओवर का क्रिकेट नहीं खेलते। बल्कि हम तेज गति से स्कोर करने के लिए सीमित ओवर का क्रिकेट खेलते हैं। इस प्रारूप के क्रिकेट में विपक्षी टीम या बॉलर के बारे में सोच कर नहीं खेला जाता। नंबर 4 या 5 पर वह खु़द को ऐसी स्थितियों में पाएंगे जो अधिक जिम्मेदारी की मांग करते हैं, लेकिन अगर वह खुल कर खेलते हैं, या कम दबाव वाली परिस्थिति में खेलते हैं तो वह अधिक सफल होंगे।''

सहवाग भविष्य में शॉ को भी एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में देखते हैं। सहवाग ने कहा, ''वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में उत्साह वापस ला सकते हैं। विपक्ष को सोचना होगा कि अगर शॉ और पंत बल्लेबाजी क्रम में हैं तो क्या 400 रन पर्याप्त होंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com