शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत को दी ख़ास सलाह
शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत को दी ख़ास सलाहSocial Media

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत को दी ये ख़ास सलाह

विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि भारत को टीम में अधिक संतुलन जोड़ने के लिए, ऋषभ और दिनेश में से किसी एक को चुनना होगा। इस बीच शोएब अख्तर ने ऋषभ को लेकर एक खास सलाह दी है।

राज एक्सप्रेस। एशिया कप 2022 शुरू होने का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट का 15वां संस्करण इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस चैंपियनशिप में भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। ख़ास बात यह है कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक जैसे दो विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल हैं। ऐसे में कई विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि भारत को टीम में अधिक संतुलन जोड़ने के लिए, ऋषभ और दिनेश में से किसी एक को चुनना होगा। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऋषभ को लेकर एक खास सलाह दी है।

स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक कू ऐप अकाउंट से शेयर किये गए एक पोस्ट में लिखा है, #shoaib ने #Pant के लिए कुछ खास सलाह दी है! जब #GreatestRivalry फिर से शुरू होगी, तो क्या #rishabhpant गेम-चेंजर साबित होंगे? #AsiaCup | #BelieveInBlue | #INDvPAK: अगस्त 28 | स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+हॉटस्टार। वहीं, इस पोस्ट में शोएब ने लिखा, "आने वाले समय में ऋषभ पंत सुपरस्टार बनने वाले हैं। यहीं उन्हें कोई रोक सकेगा, तो सिर्फ पंत यानी वे खुद ही रोक सकेंगे।"

एशिया कप के लिए टीमें इस प्रकार हैं :

टीम इंडिया :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई।

अतिरिक्त खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

पाकिस्तान टीम :

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com