शुभमन गिल चुने गए जनवरी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
शुभमन गिल चुने गए जनवरी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीSocial Media

शुभमन गिल चुने गए जनवरी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जनवरी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना।

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जनवरी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना है। आईसीसी ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। महिला क्रिकेटरों में जनवरी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार इंग्लैंड की ग्रेस स्रिवन्स को दिया गया है। गिल ने अपने हमवतन मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे को हराकर यह सम्मान हासिल किया। गिल को चुनिंदा मीडिया प्रतिनिधियों, आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स, पूर्व खिलाड़ियों और प्रशंसकों द्वारा किये गये मतदान के आधार पर यह पुरस्कार दिया गया है।

गिल ने यह पुरस्कार मिलने पर कहा, “मैं आईसीसी की ओर से महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार मिलने पर रोमांचित हूं। जनवरी मेरे लिये एक विशेष महीना था और यह पुरस्कार मिलना उसे और यादगार बना देता है। मेरी इस सफलता का श्रेय मेरी टीम के साथियों और कोचों को जाता है जो एक खिलाड़ी केे रूप में हमेशा मेरा समर्थन करते हैं। मैं अपने साथ नामांकित खिलाड़ियों को भी उनके प्रदर्शन के लिये बधाई देता हूं।”

गिल ने जनवरी में कुल चार शतक जमाये, जिसमें न्यूजीलैंड के विरुद्ध एकदिवसीय मैच में जड़ा गया दोहरा शतक भी शामिल रहा। श्रीलंका के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज को 116 रन की शतकीय पारी के साथ समाप्त करने वाले गिल ने कीवी टीम के खिलाफ पहले ही वनडे में गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 149 गेंदों पर 19 चौकों और नौ छक्कों के साथ 208 रन बनाये। दूसरे वनडे में नाबाद 40 रन जोड़ने के बाद उन्होंने तीसरे एकदिवसीय मैच में भी 112 रन की शतकीय पारी खेली। गिल ने इस यादगार सीरीज की तीन पारियों में 360 रन बनाकर तीन मैचों की शृंखला में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में बाबर आज़म की बराबरी कर ली। उन्होंने कहा, “अपने प्रदर्शन को पहचान मिलते हुए देखना हमेशा अच्छा लगता है। मैं इन पारियों से बहुत आत्मविश्वास लूंगा, खासकर घरेलू धरती पर होने वाले पुरुष क्रिकेट विश्व कप की ओर बढ़ते हुए।”

एकदिवसीय सीरीज में अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन तीसरे टी20 में उन्होंने 63 गेंदों पर 126 रन की विस्फोटक पारी खेल डाली। इसके साथ वह रोहित शर्मा, सुरेश रैना और विराट कोहली के बाद खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गये। जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और मतदाता दल के सदस्य पॉमी म्बंगवा ने कहा, “बीता महीना शुभमन गिल की प्रतिभा की फिर से घोषणा कर रहा था। उनकी निस्तेज लालित्य और सुंदर शैली उनके अंडर-19 दिनों से ही स्पष्ट हो गयी है।न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का दोहरा शतक उन्हें एक विशिष्ट क्लब में रखता है और उनके करियर के उचित प्रस्थान का संकेत दे सकता है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com