अफगानिस्तान के साथ मैच में नहीं खेलेंगे शुभमन गिल
हाइलाइट्स :
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023।
भारत और अफगानिस्तान के बीच एकदिवसीय मुकाबला।
शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
मुंबई। बीमारी से जूझ रहे भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल चेन्नई में ही रहेंगे और मेजबान टीम के विश्व कप के अगले मैच के लिए दिल्ली नहीं जायेंगे।
बयान में कहा गया है, “भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल नौ अक्टूबर को टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे।” बीमारी के कारण सलामी बल्लेबाज चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुये पहले मुकाबले में नहीं खेल पाये थे। वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच में भी नहीं खेलेंगे।
बयान में कहा गया है, “वह चेन्नई में ही चिकित्सीय दल की निगरानी में रहेंगे।” गिल हाल के दिनों में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले एकदिवसीय खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्होंने एकदिवसीय बल्लेबाज रैंकिंग में सुधार किया है और अब वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर हैं। गिल की अनुपस्थिति में साथी युवा खिलाड़ी ईशान किशन को भारत के बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ साझेदारी करने का एक और मौका मिल सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।