साउथ अफ्रीका ने हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य
साउथ अफ्रीका ने हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्यSocial Media

साउथ अफ्रीका ने हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य, जानिए T20 क्रिकेट के 5 सबसे सफल रन चेज

साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले साउथ अफ्रीका वनडे मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड 438 रन चेज कर चुकी है।

राज एक्सप्रेस। रविवार को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 259 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 11 गेंद रहते हासिल कर लिया। इस तरह साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले साउथ अफ्रीका वनडे मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड 438 रन चेज कर चुकी है। तो चलिए आज हम अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों के पांच सबसे सफल रन चेस के बारे में जानेंगे।

साउथ अफ्रीका VS वेस्टइंडीज :

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 26 मार्च 2023 को खेले गए टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन चार्ल्स की 118 रनों की पारी की बदौलत 258 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक की 44 गेंदों पर 100 रनों की पारी की बदौलत 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया VS न्यूजीलैंड :

16 फ़रवरी 2018 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक टी20 मैच में मार्टिन गुप्टिल की 54 गेंदों पर 101 रन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 243 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डी आर्सी शॉर्ट ने 76 और वार्नर ने 59 रनों की पारी खेली।

बुल्गारिया VS सर्बिया :

बुल्गारिया और सर्बिया के बीच 26 जून 2022 को खेले गए टी20 मैच में सर्बिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लेस्ली डनबर की शतकीय पारी की बदौलत 242 रन बनाए। इसके जवाब में बुल्गारिया ने सईम हुसैन के 71 और केविन डिसूजा के 66 रनों की बदौलत 19.4 गेंद में मैच जीत लिया।

वेस्टइंडीज VS दक्षिण अफ्रीका :

साल 2015 में जोहानसबर्ग के मैदान पर साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एक टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए थे। इस दौरान साउथ अफ्रीका की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने 119 रन बनाए थे। इसके बाद 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल ने 90 रन बनाए थे।

इंग्लैंड VS दक्षिण अफ्रीका :

साल 2016 में भारत में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट के 44 गेंद में 83 रन की पारी की बदौलत 19.4 में 2 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com