दूसरे वनडे में जीत से दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में की बराबरी
दूसरे वनडे में जीत से दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में की बराबरीSocial Media

दूसरे वनडे में जीत से दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में की बराबरी

दक्षिण अफ्रीका ने तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 76 गेंद शेष रहते सात विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

जोहानसबर्ग। पहले वनडे में मिली करारी हार से उबरते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (Kagiso Rabada) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश (Bangladesh) को दूसरे वनडे में रविवार को 76 गेंद शेष रहते सात विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने कैगिसो रबादा (Kagiso Rabada) (39 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश (Bangladesh) को 50 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन के स्कोर पर रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने फिर 37.2 ओवर में तीन विकेट पर 195 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। कैगिसो रबादा (Kagiso Rabada) को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) घोषित किया गया।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की पारी में क्विंटन डी कोक (Quinton de Kock) ने 41 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 , काइल वेरेन (Kyle Verreynne) ने 77 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 और कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने 39 रन बनाए। इससे पहले बांग्लादेश (Bangladesh) की पारी में अफिफ हुसैन (Afif Hossain) ने 107 गेंदों में नौ चौकों के सहारे 72 रन बनाए। तीसरा और आखिरी मैच 23 मार्च को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com