2014 के 860 करोड़ रुपये से बढ़कर 3200 करोड़ रुपये हो गया खेल बजट
2014 के 860 करोड़ रुपये से बढ़कर 3200 करोड़ रुपये हो गया खेल बजटSocial Media

साल 2014 के 860 करोड़ रुपये से बढ़कर 3200 करोड़ रुपये हो गया खेल बजट : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने यहां आयोजित भारतीय अचीवर्स अवार्ड सेकंड एडिशन 2023 के अवसर पर कहा कि हमारे देश में खेलों का बजट 2014 में 860 करोड़ रुपये था और अब यह बढ़कर 3200 करोड़ रुपये हो गया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports and Youth Affairs Minister Anurag Thakur) ने यहां आयोजित भारतीय अचीवर्स अवार्ड सेकंड एडिशन 2023 के अवसर पर कहा कि हमारे देश में खेलों का बजट 2014 में 860 करोड़ रुपये था और अब यह बढ़कर 3200 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार खेलो इंडिया जैसी योजना चलाकर नये खिलाड़ीयों को अवसर देती है। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ही उन विशिष्ट व्यक्तियों को दिव्यांग के नाम से पुकारा और मोदी सरकार (Modi Government) पहले अपंग जैसे नामों से बुलाया जाता था। उन्होंने खुद का नजरिया बदला और अन्य लोगों का भी। उन्होंने ही पैरा ओलंपिक खेलों को प्राथमिकता देने का कार्य किया।

उन्होंने विशिष्ट विभूतियां को धन्यवाद देते हुए कहा कि इंडियन अचीवर्स अवार्ड (Indian Achievers Award) प्राप्त करने वाले पमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार जैसे देश के अन्य वीर जवान सीमा पर प्रहरी के नाते -40 डिग्री तापमान में रहकर देश की सेवा करते हैं। हम उनके इस योगदान को इस हाल मे बैठकर नहीं समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने घरों से बाहर निकलकर परदेस मे अपना योगदान देने वाले व्यक्तियों को ही पदम् विभूषण अवार्ड (Padma Vibhushan Award) प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com