BWF World Badminton Championship : श्रीकांत सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय बने

भारत के किदाम्बी श्रीकांत सिंगापुर के लोह कीन यीयू के खिलाफ बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को हार गए और उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
श्रीकांत सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय बने
श्रीकांत सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय बनेSocial Media

हुएल्वा, स्पेन। भारत के किदाम्बी श्रीकांत सिंगापुर के लोह कीन यीयू के खिलाफ बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को 15-21, 20-22 से हार गए और उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। यीयू इस जीत के साथ विश्व खिताब जीतने वाले सिंगापुर के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं श्रीकांत प्रतियोगिता में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हैं। हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने श्रीकांत सेमीफाइनल के प्रदर्शन को खिताबी मुकाबले में नहीं दोहरा सके और उन्हें लगातार गेमों में पराजय का सामना करना पड़ा। श्रीकांत को प्रतियोगिता में रजत पदक मिला जबकि उनसे सेमीफाइनल में हारने वाले लक्ष्य सेन को कांस्य पदक मिला। फाइनल में पहले गेम में श्रीकांत ने 9-3 की बढ़त बनायी लेकिन यीयू ने वापसी करते हुए श्रीकांत को 11-11 की बराबरी पर जा पकड़ा। यीयू ने 12-12 की बराबरी के बाद बढ़त बनाने का जो सिलसिला शुरू किया उसे फिर 21-15 पर जाकर ही समाप्त किया। दूसरे गेम में श्रीकांत ने 9-6 की बढ़त बनायी। लेकिन यीयू ने लगातार छह अंक लेकर 12-9 की बढ़त बना ली। श्रीकांत 18-16 से आगे थे और लग रहा था कि वह मैच को निर्णायक गेम तक ले जाएंगे लेकिन सिंगापुर के खिलाड़ी लगातार चार अंक लेकर 20-18 से आगे हो गए। श्रीकांत ने स्कोर को 20-20 से बराबर किया मगर यीयू ने फिर दो अंक लेकर खिताब जीतने की जोरदार हुंकार लगाई। यीयू नेट खेल में श्रीकांत पर भारी पड़े और नेट पर बटोरे गए अंकों ने ही अंत में मैच का फैसला कर डाला।

लक्ष्य सेन कांस्य जीतने वालेे तीसरे भारतीय :

28 वर्षीय श्रीकांत 43 मिनट में मिली इस हार के बाद विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए। प्रकाश पादुकोण (1983), एचएस प्रणय 2019 और लक्ष्य सेन 2021 ने विश्व प्रतियोगिता से कांस्य पदक जीते। श्रीकांत का 22वीं रैंकिंग के सिंगापुर के खिलाड़ी के खिलाफ अब 1-1 का रिकॉर्ड हो गया है। इससे पहले 12वीं सीड श्रीकांत ने हाई क्लास सेमीफाइनल में लक्ष्य की चुनौती पर एक घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 21-14, 21-17 से काबू पाया। श्रीकांत ने पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीते।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com