सूर्यकुमार यादव बने मेन्स वियर ब्रांड टीआईजीसी के ब्रांड एंबेसडर
नई दिल्ली। घरेलू फास्ट फ़ैशन डी2सी मेन्स वियर ब्रांड द इंडियन गैराज कंपनी (टीआईजीसी) (TIGC) ने क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 'मिस्टर 360 के नाम से जाने जाने वाले और आईसीसी (ICC) के टी20 आय बल्लेबाजों में नंबर एक स्थान पर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक असाधारण खिलाड़ी और एक करिश्माई युवा आइकन हैं। यह उन्हें टीआईजीसी (TIGC) के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में एकदम फिट बनाता है।
टीआईजीसी (TIGC) ने डिजिटल अभियानों के माध्यम से ब्रांड दृश्यता बढ़ाने, जुड़ाव बढ़ाने और खुद को भारतीय युवाओं के बीच एक शीर्ष फैशन विकल्प के रूप में स्थापित करने के लिए लोकप्रिय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से जुड़े है । स्काई बड़े साइज की टी-शर्ट, कैजुअल शर्ट, स्वेटर, शॉट्स, हुडी, जैकेट, चिनोज, डेनिम और स्वेटशर्ट सहित कैजुअल अपैरल लाइन की पूरी नई रेंज का प्रचार और लॉन्च करेंगे।
कंपनी के संस्थापक और सीईओ अनंत तांटेड ने कहा, ''यह भारत में डिजिटल-फर्स्ट फैशन बाजार के एक हिस्से पर कब्जा करने का हमारा पहला कदम है। हम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यादव के साथ साझेदारी करके खुश हैं। टीआईजीसी (TIGC) के ब्रांड एंबेसडर है। वह एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं, और उनकी जीवंतता खेल से परे है। वह टीआईजीसी (TIGC) की हर चीज का प्रतिनिधित्व करते हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।