T20 World Cup : रहमान और राशिद के कहर से जीता अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो मैच में सोमवार को 130 रन के बड़े अंतर से पीट दिया।
T20 World Cup : रहमान और राशिद के कहर से जीता अफगानिस्तान
T20 World Cup : रहमान और राशिद के कहर से जीता अफगानिस्तानSocial Media

शारजाह। नजीबुल्लाह जादरान (59) के शानदार अर्धशतक और हजरतुल्लाह जजई (44) तथा रहमुनुल्लाह गुरबाज (46) की तूफानी पारियों के बाद स्पिनरों मुजीबुर रहमान (20 रन पर पांच विकेट) और राशिद खान (नौ रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो मैच में सोमवार को 130 रन के बड़े अंतर से पीट दिया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर स्कॉटलैंड को 10.2 ओवर में 60 रन पर ढेर कर बड़ी जीत हासिल की और दूसरी टीमों को भी खतरे का संकेत दे दिया।

मुजीबुर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उन्होंने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। मुजीबुर के कहर के बाद राशिद का कहर स्कॉटलैंड पर टूटा और उन्होंने 2.2 ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लेकर स्कॉटलैंड को 60 रन पर समेट दिया। स्कॉटलैंड की तरफ से ओपनर जॉर्ज मुंसी ने मात्र 18 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाए।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टूर्नामेंट में अब तक का सर्वाधिक स्कोर बनाया। जादरान ने 34 गेंदों पर 59 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। जजई ने 30 गेंदों पर 44 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। गुरबाज ने 37 गेंदों पर 46 रन में एक चौका और चार छक्के लगाए। ओपनर मोहम्मद शहजाद ने 15 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद नबी ने चार गेंदों पर दो चौकों के सहारे 11 रन बनाए। गुरबाज और नजीबुल्लाह ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अफगानिस्तान के ओपनरों जजई और शहजाद ने सलामी साझेदारी में 5.5 ओवरों में 54 रन की ठोस शुरुआत दी जिसके बाद गुरबाज और जादरान ने मैदान में जबरदस्त छक्के लगाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com