BCCI को सिलेक्टर जोशी ने दिया घरेलू T20 टूर्नामेंट कराने का सुझा

कोरोना वायरस के संकट काल में क्रिकेट की वापसी को लेकर भारत के नवनियुक्त चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी का सुझाव सही लगता है।
BCCI को सिलेक्टर जोशी ने दिया घरेलू T20 टूर्नामेंट कराने का सुझाव
BCCI को सिलेक्टर जोशी ने दिया घरेलू T20 टूर्नामेंट कराने का सुझावNeha Shrivastava- RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के संकट काल में क्रिकेट की वापसी को लेकर भारत के नवनियुक्त चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी (Sunil Joshi) का सुझाव सही लगता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पूर्व नेशनल सिलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी, इसमें सुनील जोशी द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया कि अगस्त में शुरू होने वाले नए सीजन का आगाज सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से होना चाहिए। अगर बोर्ड इस पर सहमति जताता है तो यह आयोजन करवाया जा सकता है। सुनील जोशी का प्रस्ताव इसलिए भी लाजमी लगता है। क्योंकि आने वाला T20 विश्व कप सामने है, जिसकी तैयारी के लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट का सुझाव क्यों

जानकारी के मुताबिक सिलेक्शन कमिटी इस साल T20 विश्व कप को देखते हुए ऐसा करना चाहती है। इससे खिलाड़ियों को T20 खेल में पकड़ मजबूत होगी। इसके अलावा फिलहाल आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है। जिसका फैसला 17 मई के बाद ही किया जाएगा उसकी भी तैयारी इस आयोजन से हो सकती है।

बड़े खिलाड़ियों को होगा अच्छे अभ्यास का मौका

भारत के बड़े खिलाड़ियों की बात की जाए तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नजर आते हैं, लेकिन मौजूदा संकट काल के दौर से गुजर रहे खिलाड़ियों को फिलहाल मैदान पर खेलने का मौका नहीं मिल रहा है, ऐसे में उनकी वापसी से पहले इस तरह के आयोजन में उनका हिस्सा लेना उनके अभ्यास को बेहतर बनाएगा। अंतरराष्ट्रीय टीम में खेल रहे दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह अभ्यास आने वाले भविष्य को देखते हुए अनुकूल साबित होगा।

साल 2019 विश्व कप से दूर चल रहा है महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी इस तरह का घरेलू सत्र बेहतर साबित हो सकता है।

बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में दिक्कत नहीं

अगर बीसीसीआई (BCCI) सिलेक्शन कमिटी की इस पेशकश को स्वीकार कर लेता है, तो घरेलू T20 लीग के आयोजन में दिक्कत नहीं होगी। लीग को खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के करवाने में परेशानी इसलिए भी नहीं है क्योंकि इस तरह के घरेलू सत्र का आयोजन टेलीविजन पर नहीं दिखाया जाता।

आपको बता दें कि यह महज एक सुझाव है, फिलहाल आईपीएल और क्रिकेट के घरेलू सत्र को लेकर बोर्ड लॉक डाउन खत्म होने के बाद ही फैसला लेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com