भारतीय टीम का शुक्रवार को रद्द हुआ अभ्यास सत्र शनिवार को पूरा हुआ

भारतीय टीम की ओर से शुक्रवार को रद्द किया गया निर्धारित अभ्यास सत्र शनिवार को पूरा हुआ।
भारतीय टीम का शुक्रवार को रद्द हुआ अभ्यास सत्र शनिवार को पूरा हुआ
भारतीय टीम का शुक्रवार को रद्द हुआ अभ्यास सत्र शनिवार को पूरा हुआSocial Media

दुबई। भारतीय टीम की ओर से शुक्रवार को रद्द किया गया निर्धारित अभ्यास सत्र शनिवार को पूरा हुआ। समझा जाता है कि भारतीय खिलाड़ियों को शुक्रवार को अबू धाबी में नेट सत्र में भाग लेना था, लेकिन टीम प्रबंधन ने अभ्यास सत्र के लिए आने-जाने में लगने वाले तीन घंटों को देखते हुए खिलाड़ियों को दुबई में होटल में रखना बेहतर समझा। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में दुबई में इकठ्ठा होने के बाद से भारतीय टीम को अभ्यास के लिए हमेशा दुबई में ही मैदान प्रदान किया गया था। इस दौरान ज्यादातर आईसीसी अकादमी ग्राउंड उपलब्ध कराया गया, लेकिन शुक्रवार को आवंटित मैदान दुबई से लगभग 90 मिनट की दूरी पर अबू धाबी में था।

टीम के सूत्रों के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे लीग मैच की पूर्व संध्या पर शनिवार को भारतीय टीम ने पूर्ण सत्र में भाग लिया। टीम सूत्रों ने कहा, '' खिलाड़ी लगभग छह महीने से तैयारी कर रहे हैं और शुक्रवार को यह महसूस किया गया कि वे अबू धाबी की यात्रा के बिना अच्छा कर सकते हैं।" उल्लेखनीय है कि खिलाड़ियों ने शुक्रवार को नेट सत्र के बजाय टीम होटल के पास समुद्र तट पर वॉलीबॉल खेलते हुए शाम बिताई थी, जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी की थी।

यह पूछे जाने पर कि भारतीय टीम के लिए अभ्यास की व्यवस्था अबू धाबी में क्यों की गई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारियों ने कहा कि संचालन संबंधी मुद्दों को बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) दोनों देख रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com