भारतीय क्रिकेट टीम का यह पूर्व खिलाड़ी, आज पाई-पाई का हुआ मोहताज
भारतीय क्रिकेट टीम का यह पूर्व खिलाड़ी, आज पाई-पाई का हुआ मोहताजSocial Media

भारतीय क्रिकेट टीम का यह पूर्व खिलाड़ी, आज पाई-पाई का हुआ मोहताज

इन दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है।

राज एक्सप्रेस। भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है और लोग खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजते हैं। यही कारण है कि हमारे देश में क्रिकेट में बेशुमार पैसा है। क्रिकेट खेलकर खिलाड़ी मोटी रकम कमाते हैं। क्रिकेटरों की लग्जरी लाइफ अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती है। लेकिन इन दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। स्थिति यह है कि उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। वह बीसीसीआई से मिलने वाली 30,000 रूपए महीने की पेंशन से अपना गुजारा कर रहे हैं।

आय का स्रोत सिर्फ पेंशन :

एक इंटरव्यू के दौरान विनोद कांबली ने अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि, ‘मैं इस समय पूरी तरह से बीसीसीआई की पेंशन पर निर्भर हूं। इसके लिए मैं BCCI का आभारी हूं, लेकिन मुझे काम चाहिए ताकि मैं युवा क्रिकेटरों की मदद कर सकूं।’

कैसे हुआ यह हाल?

दरअसल रिटायरमेंट के बाद विनोद कांबली ने क्रिकेट मैचों में कमेंट्री और विज्ञापन में काम करके काफी पैसा कमाया। इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन कोरोना के बाद से उनकी कमाई के स्रोत खत्म हो गए। उनके पास मुंबई में खुद का घर जरूर है, लेकिन कमाई के रास्ते बंद हो चुके हैं।

सचिन ने बहुत मदद की है :

विनोद कांबली का कहना है कि वह इस समय सचिन तेंदुलकर से किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं लगा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने पहले ही उनकी बहुत मदद की है। सचिन ने मुझे तेंदुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल अकादमी का कार्यभार दिया था, जिससे मैं बहुत खुश हूं।

कौन हैं विनोद कांबली?

बता दें कि विनोद कांबली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में 17 टेस्ट और 104 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में दो दोहरे शतक भी लगाए हैं। स्कूल के समय उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर 664 रनों की साझेदारी की थी। कांबली ने इस मैच में 349 रन बनाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com