वॉरियर्स को हराकर डब्ल्यूपीएल फाइनल में कैपिटल्स
वॉरियर्स को हराकर डब्ल्यूपीएल फाइनल में कैपिटल्सSocial Media

WPL 2023 : वॉरियर्स को हराकर डब्ल्यूपीएल फाइनल में कैपिटल्स

एलिस कैपसी के ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग में मंगलवार को यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया।

मुंबई। युवा हरफनमौला एलिस कैपसी (तीन विकेट, 34 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मंगलवार को यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया।

वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताहलिया मैकग्रा (58 नाबाद) के तूफानी अद्र्धशतक के दम पर 20 ओवर में 138 रन बनाये। कैपिटल्स को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिये 19.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचना था लेकिन मेग लैनिंग की टीम ने 17.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

गेंद से तीन विकेट चटकाने वाली कैपसी ने 31 गेंद पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 34 रन बनाये। उनका साथ देते हुए मरिजाने काप ने 31 गेंद पर नाबाद 34 रन की पारी खेली और दोनों के बीच 60 रन की साझेदारी हुई। कैपसी लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आउट हो गयीं मगर काप ने विजयी चौका जड़कर कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचा दिया।

कैपिटल्स लीग स्टेज के अंत में अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर डब्ल्यूपीएल के फाइनल में पहुंच गयी है, जबकि वॉरियर्स को फाइनल में जगह बनाने के लिये डब्ल्यूपीएल एलिमिनेटर में मुंबई इंडियन्स का सामना करना होगा।

इससे पूर्व, कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए ज्यादातर समय वॉरियर्स को दबाव में रखा लेकिन मैकग्रा ने 32 गेंद पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

मैकग्रा जब बल्लेबाजी करने उतरीं तब वॉरियर्स 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बना चुका था। सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत ने 12 गेंद पर चार चौकों सहित 19 रन बनाये, जबकि कप्तान एलीसा हीली 34 गेंद पर 36 रन (चार चौके, एक छक्का) बनाकर आउट हो चुकी थीं।

मैकग्रा के क्रीज पर आने के बाद कैपिटल्स ने मुकाबले पर पकड़ कसते हुए सिमरन शेख (11), किरण नवगिरे (दो), दीप्ति शर्मा (तीन) और सोफी एकलेस्टन (शून्य) को छोटे स्कोर पर आउट कर दिया।

मैकग्रा ने लगातार गिरते विकेटों के बीच आक्रामक बल्लेबाजी करके वॉरियर्स की पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 14वें ओवर में दो चौके जड़कर अरुंधति रेड्डी के खिलाफ 14 रन जोड़े, हालांकि वॉरियर्स 16 ओवर में मात्र 94 रन तक ही पहुंच सकी। एलिस कैपसी ने 18वें ओवर में बिना कोई रन दिये दीप्ति और एकलेस्टन का विकेट चटकाया जिससे वॉरियर्स की मुश्किलें बढ़ गई।

मैकग्रा ने इस बीच प्रत्याक्रमण जारी रखा और अंतिम दो ओवर में अपना अद्र्धशतक पूरा करते हुए 33 रन जोड़े। कैपिटल्स की ओर से कैपसी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये और आखिरी ओवर में मैकग्रा के प्रहार के बावजूद उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 26 रन दिये। राधा यादव (चार ओवर, 28 रन) ने दो विकेट लिये, जबकि जेस जॉनसन (चार ओवर, 24 रन) को एक सफलता हासिल हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com