U-19 World Cup : घातक गेंदबाजी से भारत ने बंगलादेश को 111 पर किया ढेर

घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम ने शनिवार को क्वार्टर फाइनल मैच में बंगलादेश को 37.1 ओवर में महज 111 रन पर ऑलआउट कर दिया।
घातक गेंदबाजी से भारत ने बंगलादेश को 111 पर किया ढेर
घातक गेंदबाजी से भारत ने बंगलादेश को 111 पर किया ढेरSocial Media

एंटीगुआ। घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मैच में पड़ोसी बंगलादेश को 37.1 ओवर में महज 111 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हुए गत विजेता बंगलादेश की बल्लेबाजी की बखियां उधेड़ दी। तेज गेंदबाज रवि कुमार के सात ओवर में 14 रन पर तीन और लेफ्ट आर्म स्पिनर विक्की ओस्तवाल के नौ ओवर में 25 रन पर दो विकेट के शानदार प्रदर्शन और अन्य गेंदबाजों के योगदान से बंगलादेश को 37.1 ओवर में महज 111 रन पर रोक दिया।

रवि ने तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालते हुए नई गेंद के साथ बंगलादेशी टीम को लगातार शुरुआती झटके दिए। उन्होंने बंगलादेश के तीनों शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को 14 रन के अंदर पवेलियन भेज दिया। तीन के स्कोर पर महफिजुल इस्लाम के रूप में पहला, 12 के स्कोर पर इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति के रूप में दूसरा और 14 के स्कोर पर प्रांतिक नवरोज नबीलि के रूप में तीसरा विकेट गिरा। महफिजुल दो, इफ्ति एक और प्रांतिक सात रन पर आउट हुए।

वहीं विक्की और कौशल तांबे ने मध्य क्रम को ध्वस्त किया। दोनों ने मिल कर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। कौशल ने छह ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया। इसके अलावा राजवर्धन हैंगरगेकर और अंगक्रिश रघुवंशी ने भी एक-एक विकेट लिया। बंगलादेश की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाज एसएम महरोब ने छह चौकों की मदद से 48 गेंदों पर सर्वाधिक 30 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 12 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com