नामीबिया को हराकर यूएई ने टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की
नामीबिया को हराकर यूएई ने टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज कीSocial Media

नामीबिया को हराकर यूएई ने टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की

यूएई ने डेविड वीजे (55) के जुझारू अर्द्धशतक के बावजूद नामीबिया को आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर के रोमांचक मुकाबले में सात रन से मात दी।

जीलॉन्ग। यूएई ने डेविड वीजे (55) के जुझारू अर्द्धशतक के बावजूद नामीबिया को आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर के रोमांचक मुकाबले में सात रन से मात दी।यूएई ने ग्रुप-ए के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुहम्मद वसीम (50) के अद्र्धशतक और सीपी रिजवान के नाबाद 43 रनों की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये। नामीबिया इसके जवाब में 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी।

नामीबिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 69 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे और उन्हें सात ओवरों में 80 रन की आवश्यकता थी। वीजे ने 36 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 55 रन बनाते हुए रुबेन ट्रंपलमैन (25) के साथ आठवें विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। नामीबिया को आखिरी ओवर में 14 रन की दरकार थी, लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर वीजे आउट हो गये और उनकी टीम लक्ष्य से सात रन पीछे रह गई। यूएई ने जहां टी20 विश्व कप इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की है, वहीं नीदरलैंड ने इस जीत के दम पर टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप-ए की शीर्ष टीम श्रीलंका पहले ही अगले दौर में पहुंच चुकी है, जबकि इस साल टूर्नामेंट में यूएई और नामीबिया का सफर लगभग समाप्त हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com