3 साल का क्रिकेट बैन झेलगा यह खिलाड़ी, पीसीबी ने किया फैसला
3 साल का क्रिकेट बैन झेलगा यह खिलाड़ी, पीसीबी ने किया फैसलाSocial Media

3 साल का क्रिकेट बैन झेलेगा यह खिलाड़ी, पीसीबी ने किया फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पाकिस्तानी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल पर 3 साल का बैन लगा दिया गया है। जानें बड़ी वजह...

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पाकिस्तानी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) पर 3 साल का बैन लगा दिया गया है। अब वह क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाएंगे। सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसकी आधिकारिक सूचना ट्विटर के जरिए दी गई। उमर अकमल (Umar Akmal) पर पीसीबी के अनुशासनात्मक पैनल द्वारा यह कार्रवाई की गई है। उनको 3 साल का बैन पैनल के सेवानिवृत्त अध्यक्ष जस्टिस फजल-ए-मीरान चौहान द्वारा दिया गया है।

इन मुद्दों में पाए गए दोषी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCB) के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) कई बार अपने व्यवहार को लेकर फंस चुके हैं। उन पर जांच भी की जा रही थी, बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की धारा 2.4.4 के तहत फरवरी में उन पर दो मामले के तहत आरोप भी लग चुके हैं। उमर अकमल को 2020 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के पहले मैच से ठीक पहले ही निलंबित कर दिया गया था।

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के उमर छोटे भाई हैं।

कैरियर की अच्छी शुरुआत, लेकिन पड़े कई विवादों में

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने क्रिकेट की शुरुआत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बीच में कई मुद्दों पर इनके विवाद जाहिर होते रहे, पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट मैच, 121 वनडे और 84 T20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को अब 3 साल का बैन झेलना पड़ेगा। उमर अकमल (Umar Akmal) कई बार अपने फैंस से भी विवाद में पड़ते नजर आए हैं।

उमर अकमल का आखिरी बार विवाद जब गहरा गया था, जब उन्होंने लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडम के ट्रेनर से गलत व्यवहार कर अपशब्द कहे थे। कुल मिलाकर अगर सभी मसलों को देखा जाए, तो उनका व्यवहार अनुचित था। जिसके चलते अब उन्हें क्रिकेट से 3 साल दूर रहना होगा। 3 साल दूर रहने का मतलब है, कि अब शायद ही 29 वर्षीय अकमल खेल में वापसी कर पाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com