रेलवे को रौंद कर यूपी ने बढ़ाया विजय रथ

प्रियम गर्ग (115) और अक्शदीप नाथ (93) के साथ 180 रनों की शानदार भागीदारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्राफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में रेलवे को 70 रनो से रौंदकर अपना विजय रथ आगे बढ़ाया।
रेलवे को रौंद कर यूपी ने बढ़ाया विजय रथ
रेलवे को रौंद कर यूपी ने बढ़ाया विजय रथSocial Media

राज एक्सप्रेस। प्रियम गर्ग (115) के शतकीय प्रहार और तीसरे विकेट के लिये अक्शदीप नाथ (93) के साथ 180 रनों की शानदार भागीदारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्राफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में रेलवे को शुक्रवार को 70 रनो से रौंदकर अपना विजय रथ आगे बढ़ाया। अलूर क्रिकेट स्टेडियम तृतीय पर पहले खेलते हुये उत्तर प्रदेश ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 346 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में रेलवे की पूरी टीम 46.1 ओवर में 276 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। इस जीत के साथ यूपी ने चार अंक अर्जित किये। इस जीत के साथ यूपी 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नम्बर पर पहुंच गयी है।

टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला रेलवे के लिये कुछ समय के लिये ही राहत भरा रहा जब अनंता शाह ने सलामी बल्लेबाज करण शर्मा (1) को जल्द ही पवेलियन लौटा दिया मगर उसके बाद बारी यूपी की थी। क्रीज पर आये प्रियम ने पहले सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (32) के साथ टीम के स्कोर को 67 पर पहुंचाया। फिर तेजी से खेलते हुये अक्शदीप के साथ उन्होने विपक्षी टीम के आक्रमण की बखिया उधेड़ दी। प्रियम ने 99 गेंदों की शतकीय पारी के दौरान 16 चौके और दो शानदार छक्के जड़े वहीं शतक बनाने से चूके अक्शदीप ने इतनी ही गेंदे खेलकर 10 चौके और तीन छक्के जमाये। पारी के 40वें ओवर में अनंत शाह की गेंद पर पगबाधा करार दिये जाने से पहले वह टीम के लिये जीत की इबारत तैयार कर चुके थे। प्रियम के आउट होने के बाद अक्शदीप नाथ भी जल्द ही पवेलियन लौट गये।

रेलवे की ओर से अनंत शाह 66 रन पर तीन विकेट झटक कर सबसे सफल गेंदबाज बने वहीं अमित मिश्रा,सौरभ सिंह और कर्ण शर्मा को एक एक विकेट मिला। बाद में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे रेलवे के सलामी बल्लेबाज मृणाल देवधर (36) और प्रथम सिंह (33) ने अच्छी शुरूआत दी जबकि बाद में शिवम चौधरी (107) ने मैच को रोमांचक मोड़ तक ले जाने की भरपूर कोशिश की मगर सौरभ सिंह (51) के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया। रेलवे के पांच खिलाड़ी दहाई के अंक तक पहुंचने में नाकाम रहे और यही दोनो टीमों के प्रदर्शन में फासले के साथ साथ जीत हार का कारण बना। शिवम मावी ने 51 रन देकर चार विकेट हासिल किये वहीं भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले। मोहसिन खान, करण शर्मा और शिवम शर्मा ने एक एक विकेट हासिल किया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com