वर्षा और फखर ने जिंदा रखा पाकिस्तान की उम्मीद को
वर्षा और फखर ने जिंदा रखा पाकिस्तान की उम्मीद कोSocial Media

वर्षा और फखर ने जिंदा रखा पाकिस्तान की उम्मीद को

फखन जमान के तूफानी शतक और वर्षा की बदौलत पाकिस्तान ने शनिवार को विश्वकप के मौसम बाधित मुकाबले में न्यूजीलैंड को डीएलएस पद्धति के आधार पर 21 रन से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखा।

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी विश्वकप 2023।

  • पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डीएलएस पद्धति के आधार पर 21 रन से हराया।

  • न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिये 402 रन का विशाल लक्ष्य दिया था।

बैंगलुरु। फखन जमान (126 नाबाद) के तूफानी शतक और वर्षा की बदौलत पाकिस्तान ने शनिवार को विश्वकप के मौसम बाधित मुकाबले में न्यूजीलैंड को डीएलएस पद्धति के आधार पर 21 रन से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखा। रचिन रविंद्र (108) और कप्तान केन विलियम्सन (95) के बीच 180 रन की साझीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्वकप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये पाकिस्तान को जीत के लिये 402 रन का विशाल लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुये एक विकेट पर 200 रन बना भी लिये थे कि इस बीच बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हो सका जिसके बाद डीएलएस पद्धति का सहारा लिया गया जिसमें पाकिस्तान को 21 रन से विजयी घोषित किया गया।

पाकिस्तान को विश्वकप मे बने रहने के लिये यह मैच जीतना बेहद जरूरी था। पाकिस्तान की इस जीत के नायक फखर जमान बने जिन्होने महज 81 गेंदो में आठ चौके और 11 छक्के उड़ा कर विशाल लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। उनके इस काज में कप्तान बाबर आजम का भरपूर सहयोग मिला जिन्होने एक छोर पर 93 मिनट बिताये और अपनी टीम को 66 रनो का योगदान दिया। दोनो ही बल्लेबाज नाबाद रहे।

इससे पहले एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर भारतीय मूल के 23 वर्षीय खिलाड़ी रचिन ने मौजूदा विश्व कप मे अपना तीसरा शतक जड़ा। अपने ननिहाल बैंगलुरू में रचिन ने अपनी बेमिसाल बल्लेबाजी से स्टेडियम में बैठे भारतीय दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। रचिन अब तक विश्वकप में 523 रन बना चुके है और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक के बाद विश्व कप में अब तक वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उनके पहले दो शतक इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आये थे।

वहीं चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे विलियम्सन ने नवोदित बल्लेबाज का बखूबी साथ देते हुये पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ दी। विलियम्सन हालांकि अपने 14वें वन डे शतक से पांच रन से चूक गये। वह इफ्तिखार अहमद की गेंद को छक्के में तब्दील करने के प्रयास में लांग आफ में खड़े फखर जमान के हाथों लपके गये। रचिन रविन्द्र पारी के 36वें ओवर में मोहम्मद वसीम का शिकार बने जिसके बाद भी पाकिस्तान के गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों के रनो की रफ्तार को नहीं रोक सके। वसीम 60 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल और किफायती गेंदबाज रहे जबकि स्ट्राइक बॉलर शाहीन शाह अफरीदी ने 90 और हारिस रउफ ने 85 रन लुटाये। दोनो को एक एक विकेट मिला। मैच से पहले पाकिस्तान की तुरूप का इक्का समझे जाने वाले हसन अली भी 82 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com