पीसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए वसीम अकरम
पीसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए वसीम अकरमSocial Media

पीसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए वसीम अकरम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 1992 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य वसीम अकरम रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए।

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 1992 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य वसीम अकरम रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए। आईसीसी हॉल ऑफ फेमर विवियन रिचर्ड्स ने अकरम को कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) मैच की शुरुआत से पहले एक कैप और प्लेक भेंट करके औपचारिक रूप से विशेष सूची में शामिल किया।

अकरम ने 1984 से 2003 तक एक अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 916 विकेट लिए और 6,615 रन भी बनाए। शीर्ष सम्मान प्राप्त करने पर अकरम कहा, मैं क्रिकेट में प्रतिष्ठित शख्सियतों में से एक सर विवियन रिचर्ड्स से यह सम्मान हासिल कर रहा हूं। इसके लिए मुझे खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। वह भी एक ऐसे स्थान पर जो मेरे खेल करियर के दौरान मेरा घरेलू मैदान रहा है। पूर्व क्रिकेटरों के योगदान को पहचानने और स्वीकार करने के लिए इस पहल को शुरू करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बधाई।''

उन्होंने कहा, 18 वर्षों तक पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। इस दौरान मैंने 460 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इन मैचों में मैंने जो भी विकेट और रन बनाए, वह अनमोल थे।

वहीं इस अवसर पर पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी ने कहा, मुझे पीसीबी हॉल ऑफ फेम में वसीम अकरम को औपचारिक रूप से शामिल करने का मौका मिलने पर खुशी हो रही है। वसीम अकरम के साथ मेरा पहला मुकाबला 1985 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। मैं अपने कैरियर के अंत में खुश था कि मुझे उनका अधिक सामना नहीं करना पड़ा। मुझे याद है कि मैंने अपने जूनियर साथी को कहा था कि वह अपनी पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए बहुत सारी समस्याएं पैदा करेंगे और वसीम ने मुझे सही साबित कर दिया।'' वसीम एक बहतरीन क्रिकेटर और हमारे खेल के लिए एक महान राजदूत रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com