बिना दर्शकों के T20 विश्व कप के पक्ष में नहीं वसीम अकरम
बिना दर्शकों के T20 विश्व कप के पक्ष में नहीं वसीम अकरमSocial Media

बिना दर्शकों के T20 विश्व कप के पक्ष में नहीं वसीम अकरम, बताई यह वजह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि T20 विश्व कप को लेकर आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इंतजार करना चाहिए।

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि T20 विश्व कप को लेकर आईसीसी (ICC) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इंतजार करना चाहिए।

वैश्विक महामारी के चलते इस आयोजन पर अभी खतरे की तलवार लटक रही है। इसके स्थगित होने की भी बात सामने आ रही है, इसे लेकर वसीम अकरम का मानना है कि आईसीसी को इस टी-20 विश्व कप के लिए उचित समय का इंतजार करना चाहिए। T20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन वैश्विक महामारी के चलते 10 जून तक आईसीसी ने फैसला टाल दिया है।

बिना दर्शकों के पक्ष में नहीं हैं वसीम अकरम

वसीम अकरम 'द न्यूज' के साथ बातचीत कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि दर्शकों के बिना T20 विश्वकप कैसा होगा, लेकिन निजी तौर पर मुझे यह सही नहीं लगता। वसीम अकरम ने आगे कहा कि विश्व कप का मतलब भरे हुए स्टेडियम, दुनियाभर से दर्शकों का आना और समर्थन करना होता है। यह सब माहौल कि बात होती है, दर्शकों के बिना क्या माहौल बनेगा।

अकरम ने आईसीसी को सुझाव देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि आईसीसी को सही समय का इंतजार करना चाहिए, जब महामारी से हालत ठीक हो जाएं और यात्रा पाबंदियां ना हो, उसके बाद विश्वकप ढंग से होगा।

गेंद पर लार के इस्तेमाल को लेकर भी पेश की राय

गेंद पर लार के इस्तेमाल को लेकर वसीम अकरम ने अपनी राय पेश की उन्होंने कहा कि आईसीसी को इसके लिए कोई ना कोई समाधान जरुर निकालना होगा। अकरम ने कहा कि तेज गेंदबाजों को लार के इस्तेमाल पर रोक पसंद नहीं आएगी, पसीने से वह बात नहीं बनती, ज्यादा पसीने से गेंद गीली हो जाएगी, आईसीसी को इसका जल्दी से निदान करना होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com