बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की खेल विकास शाखा से जुड़ सकते हैं जाफर
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की खेल विकास शाखा से जुड़ सकते हैं जाफरSocial Media

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की खेल विकास शाखा से जुड़ सकते हैं वसीम जाफर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की खेल विकास शाखा के साथ जुड़ सकते हैं। जहां वह अंडर-19 के खिलाड़ियों के साथ-साथ बांग्लादेश के उच्च प्रदर्शन केंद्र में भी काम करेंगे।

मुम्बई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की खेल विकास शाखा के साथ जुड़ सकते हैं। जहां वह अंडर-19 के खिलाड़ियों के साथ-साथ बांग्लादेश के उच्च प्रदर्शन केंद्र में भी काम करेंगे। जाफर इससे पहले 2019 के कुछ महीनों तक मीरपुर में बीसीबी अकादमी के साथ बतौर बल्लेबाजी सलाहकार भी काम कर चुके हैं। उस दौरान उन्होंने अंडर-16 और अंडर-19 के युवा खिलाड़ियों के दो समूहों के साथ काम किया था। इसके अलावा वह उच्च प्रदर्शन कमेटी के साथ भी जुड़े हुए थे। वह 2018-19 में अबाहानी लिमिटेड के लिए ढाका प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं।

हाल ही में 44 वर्षीय जाफर ने ओडिशा की सीनियर पुरुष टीम को भी बतौर मुख्य कोच अपनी सेवा दी थी। यह चल रहे 2021-22 भारतीय घरेलू सत्र के लिए था। जुलाई 2021 में उन्हें ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दो साल का अनुबंध दिया गया था। अपने कार्यकाल के दौरान वह राज्य में कोचों के विकास कार्यक्रम का भी हिस्सा रहे थे। मार्च 2020 में एक खिलाड़ी के रूप में अपने संन्यास के बाद जाफर को उत्तराखंड का मुख्य कोच भी नामित किया गया था लेकिन बाद में एसोसिएशन के साथ मतभेद के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ 2019 से 2021 तक बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में भी काम किया।

भारतीय घरेलू सर्किट में जाफर दो दशकों से अधिक समय तक खेले और रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे अधिक (156) मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने सबसे अधिक रन (12,038), सबसे अधिक शतक (40), सबसे अधिक कैच (200) के साथ अपना घरेलू करियर समाप्त किया और वह दलीप ट्रॉफी (2545) और ईरानी ट्रॉफी/कप (1294) में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। वह एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2008-09 और 2018-19 में दो बार रणजी सत्र में 1000 से अधिक रन बनाए हैं। जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट (34.10 के औसत से 1944 रन, पांच शतकों के साथ) और दो वनडे भी खेले। वह सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बाद भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com