हम अलग-अलग प्रारूपों के लिए अलग-अलग टीमों को मैदान में उतार सकते हैं : अरुण

भरत अरुण टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच नहीं रहेंगे। उनका कार्यकाल आज सोमवार को खत्म हो जाएगा।
हम अलग-अलग प्रारूपों के लिए अलग-अलग टीमों को मैदान में उतार सकते हैं : अरुण
हम अलग-अलग प्रारूपों के लिए अलग-अलग टीमों को मैदान में उतार सकते हैं : अरुणSocial Media

दुबई। भरत अरुण टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच नहीं रहेंगे। उनका कार्यकाल आज सोमवार को खत्म हो जाएगा और उन्होंने विदेश में टेस्ट क्रिकेट में भारत की पिछले दो साल में सफलता को लेकर अपने काम पर चर्चा की। अरुण के कार्यकाल के खत्म होने का मतलब है कि भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल प्रोजेक्ट का खत्म होना। उनका यह कार्यकाल रवि शास्त्री के अगस्त 2017 में दूसरी बार टीम के प्रमुख कोच बनने के बाद शुरू हुआ था। अरुण के कार्यकाल में भारत के तेज गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सफलता के नए आयाम छुए।

एक मजबूत वर्कलोड सिस्टम और अच्छे गेंदबाजी प्लान से भारत चोटिल गेंदबाजों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत गया। भारत की विदेश में प्रसिद्ध जीतों के पीछे तेज गेंदबाजों ने अहम रोल अदा किए। अरुण ने कहा, ''कई उतार चढ़ाव रहे लेकिन मुझे लगता है कि जहां से हमने शुरुआत की वहां से अब टीम अच्छी स्थिति में है। इसको लेकर मैं खुश हूं। मेरे करियर का शिखर यही है कि हमारे पास अब ऐसी गेंदबाजी है और हमने विदेश में कई टेस्ट जीते हैं। एक टीम के तौर पर हम यही हासिल करना चाहते थे।''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि शिखर तक पहुंचना तो यही है कि हमने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज जीती। इंग्लैंड में भी, मुझे पता है कि इस सीरीज में अभी एक टेस्ट और बचा है लेकिन इस सीरीज के दौरान हमारा प्रदर्शन बेहतरीन था।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com