हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला : महमूदुल्लाह

महमूदुल्लाह ने आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के ग्रुप बी के दूसरे क्वालीफायर मैच में स्कॉटलैंड से छह विकेट से हारने के बाद कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला।
हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला : महमूदुल्लाह
हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला : महमूदुल्लाहSocial Media

अल अमरेत। बंगलादेश क्रिकेट टीम के कप्तान महमूदुल्लाह ने आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के ग्रुप बी के दूसरे क्वालीफायर मैच में स्कॉटलैंड से छह विकेट से हारने के बाद कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। महमूदुल्लाह ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ''हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल सके और मुझे लगता है कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते तो कहानी अलग होती और अब हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम आगामी मुकाबलों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें। अगर हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में अपनी गलतियों में सुधार नहीं करते हैं और इसे फिर से दोहराते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा नहीं होगा।"

कप्तान ने कहा, '' यह कहना गलत है कि हम अति आत्मविश्वास रख रहे थे। हम अपने घरेलू मैदानों पर ऐसी परिस्थितियों में खेले थे और मुझे लगता है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में हमारा बल्लेबाजी द्रष्टिकोण इसके लिए सही था। हमने ओमान के साथ अभ्यास मैच में 200 से अधिक रन बनाए, लेकिन आज हम प्रदर्शन करने में असफल रहे।"

बंगलादेश के कप्तान ने कहा, ''स्वाभाविक रूप से मैं निराश हूं और मेरे निराश होने का कोई कारण नहीं है। हम अपनी बल्लेबाजी से चिंतित हैं और हमें बल्लेबाजी इकाई के रूप में बेहतर होना है और इसके अलावा हमें आक्रामक क्रिकेट खेलना है, क्योंकि हमारी बल्लेबाजी काफी गहरी है। मुझे हमारे सलामी बल्लेबाजों लिटन दास और सौम्य सरकार से बेहतर शुरुआत की उम्मीद है। मुझे लगता है कि हम मैच में पावरप्ले में रन बनाने में नाकाम रहे, जिसका हमें इस्तेमाल करना चाहिए था। जब आप इस तरह के स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको शीर्ष क्रम की ओर से रनों की जरूरत होती है। बीच में शाकिब और मुशफिकुर ने कुछ वापसी की, लेकिन हम फिर से रास्ता भटक गए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com