हर विभाग में हमारे पास गहराई मौजूद है : संगकारा
हर विभाग में हमारे पास गहराई मौजूद है : संगकाराSocial Media

हर विभाग में हमारे पास गहराई मौजूद है : संगकारा

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक और प्रमुख कोच कुमार संगकारा आगामी सीजन के लिए उत्साहित हैं। उनका मानना है कि फ़्रैंचाइजी ने एक मजबूत टीम का गठन किया है जो उन्हें जीत दिलाने में सक्षम है।

मुम्बई। पिछले तीन सीजन से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ़ में जगह बनाने में असफल राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक और प्रमुख कोच कुमार संगकारा आगामी सीजन के लिए उत्साहित हैं। उनका मानना है कि फ़्रैंचाइजी ने एक मजबूत टीम का गठन किया है जो उन्हें जीत दिलाने में सक्षम है।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी प्रेस रिलीज में संगकारा ने कहा, हमारे पास (युजवेंद्र) चहल और आर अश्विन के रूप में आईपीएल के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। साथ ही (ट्रेंट) बोल्ट, प्रसिद्ध (कृष्णा), (नवदीप) सैनी और (नाथन) कुल्टर-नाइल जैसे तगड़े तेज गेंदबाज हैं। हर विभाग में हमारे पास गहराई मौजूद है।

हालांकि मात्र एक मजबूत दल का होना आईपीएल में सफलता की गारंटी नहीं है। संगकारा इस बात को भली भांती जानते हैं कि कागज पर लिखी टीम को मैदान पर अच्छा खेल दिखाना होगा। उनका ध्यान खिलाड़ियों को मैदान पर पूरी आजादी देने और उनसे बेहतर प्रदर्शन निकालने पर हैं।

कोरोना महामारी से प्रभावित पिछले आईपीएल सीजन के पहले चरण में राजस्थान रॉयल्स ने सात मैचों में तीन जीत दर्ज की थी। हालांकि दूसरे चरण में वह इस प्रदर्शन को बरकऱार नहीं रख पाए और अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहे। इस निराशाजनक सीजन के पीछे के कारणों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संगकारा ने कहा, मुझे लगता है कि इसके पीछे कई कारण थे, फिर चाहे वह खिलाड़ियों की अनुपलब्धता हो, बड़ा ब्रेक हो या खिलाड़ियों का साधारण प्रदर्शन। यह पुरानी बातें हैं और इसलिए हमने दल में बदलाव किए हैं। अब हमारा ध्यान आने वाले हफ़्तों पर है।

फऱवरी में हुई बड़ी नीलामी में नए खिलाड़ियों को खरीदने के साथ-साथ रॉयल्स ने अपने सहयोगी स्टाफ़ में बदलाव किया है। संगकारा ने अपने श्रीलंकाई साथी लसिथ मलिंगा और पहले भी टीम के साथ रह चुके पैडी अप्टन को कोचिंग स्टाफ़ का सदस्य बनाया है। संगकारा के अनुसार मलिंगा और अप्टन का अनुभव टीम के काम आएगा।

उन्होंने कहा, लसिथ टी20 क्रिकेट के महान गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को विकसित किया हैं। वहीं हम सब इस कोरोना वातावरण में सही मानसिकता के महत्व को समझते हैं। इसी वजह से हमने उन्हें (मलिंगा और अप्टन को) हमारे दल में जोड़ा हैं और हम उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

अन्य टीमों के कोचों की तरह संगकारा भी अपनी टीम से आईपीएल जीतने की उम्मीद रखते हैं। इसके अलावा वह चाहते हैं कि टीम का हर एक खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके संगकारा जानते हैं कि हार और जीत खेल का हिस्सा है लेकिन खेल का आनंद लेना और मैदान पर पूरा जोर लगाना आपके हाथों में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com