नेपाल के खिलाफ हमें इकाई बनकर खेलना होगा : सुरेन छेत्री
नेपाल के खिलाफ हमें इकाई बनकर खेलना होगा : सुरेन छेत्री Social Media

नेपाल के खिलाफ हमें इकाई बनकर खेलना होगा : सुरेन छेत्री

दक्षिण एशियाई फुटबाल संघ (सैफ) महिला चैंपियनशिप के शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला मेजबान नेपाल के साथ इकाई के रूप में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी।

काठमांडू। दक्षिण एशियाई फुटबाल संघ (सैफ) महिला चैंपियनशिप के शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला मेजबान नेपाल के साथ इकाई के रूप में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम में जोश भरते हुये टीम के कोच सुरेन छेत्री ने मैच की पूर्व संध्या में गुरुवार को कहा कि सप्ताह की शुरुआत निसंदेह हमारे लिये अच्छी नहीं कही जा सकती। बंगलादेश के खिलाफ हार मिलने से हम सभी निराश थे। दरअसल मैदान में गोल करने की भूख हमारी तरफ से गायब थी, मगर हमें कल मेजबान टीम के खिलाफ एक इकाई के रूप में खेलने की जरूरत है। हमें मजबूत होकर लौटना होगा। ”

सेमीफाइनल में नेपाल दो मैचों में जीत के साथ ग्रुप बी की अंकतालिका में छह अंकों के साथ सबसे ऊपर है, जबकि भारत ग्रुप ए में तीन मैचों में इतने ही अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर है। पिछली बार इन दोनों टीमों की भिंड़त 2019 में नेपाल के पोखरा में दक्षिण एशियाई खेलों में हुयी थी, जिसमें भारत 2-0 से खिताबी जीत हासिल की थी। छेत्री ने कहा, “ निसंदेह नेपाल एक मजबूत टीम है और उसके पास अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 10 गोल करके अपना आक्रामक पक्ष दिखाया है और हमें अभी देखना है कि उनकी रक्षा पंक्ति कितनी मजबूत है। हमारे पास उन्हें खेलने का पिछला अनुभव है, टीम के हर खिलाड़ी का ध्यान मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। टीम ने पिछले मैचों में हुयी तालमेल की कमी को दूर करते हुये आक्रामक और रक्षा के क्षेत्रों में काफी सुधार किया है। हम उन गल्तियों को फिर से दोहराने की भूल नहीं करेंगे। ”

छेत्री ने कहा कि नेपाल अपने घर में खेल रही है। यहां के दर्शकों का उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा, लेकिन उन्हें भरोसा है कि भारतीय लड़कियां खेल को बेहतर ढंग से लेंगी और मनोवैज्ञानिक दवाब में कतई नहीं आयेंगी। हमें उन्हें यह दिखाने की जरूरत है कि हम यहां किस लिये आये हैं। मेजबान टीम के खिलाफ नेपाल में खेलना हमारे लिए अहम होगा। अगर हम उन्हें मैदान पर और बाहर अच्छी तरह से संभालते हैं, तो हम उन्हें हराने की क्षमता भी रखते हैं। ”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com