वेस्टइंडीज पहले दिन में 188 रन पर ढ़ेर, ऑस्ट्रेलिया दो विकेट पर 59 रन

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पहले दिन 188 रन पर ढ़ेर करने के बाद दो विकेट पर 59 रन बना लिये है।
वेस्टइंडीज पहले दिन में 188 रन पर ढ़ेर, ऑस्ट्रेलिया दो विकेट पर 59 रन
वेस्टइंडीज पहले दिन में 188 रन पर ढ़ेर, ऑस्ट्रेलिया दो विकेट पर 59 रनSocial Media

हाइलाइट्स :

  • टेस्ट श्रृंखला 2024।

  • ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला।

  • वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के पहली पारी में 188 रन बनाए।

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पहले दिन 188 रन पर ढ़ेर करने के बाद दो विकेट पर 59 रन बना लिये है। आज यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने संभलकर शुरुआत की है। लेकिन किर्क मैकेंजी 50 रन, आखिरी ओवरो में शमर जोसेफ के 36 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे टिक कर नहीं खेल सका। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 13 रन, ऐलेक ऐथनेज 13 रन, केव होडोगे 12 रन, अल्ज़ारी जोसेफ 14 रन बनाकर आउट हुये। शमर जोसेफ ने इस मुश्किल घड़ी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद पर 36 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शेफर्ड ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने केमार रोच के साथ आखिरी विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। केमार रोच 17 रन बनाकर नाबाद रहे। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए वेस्टइंडीज को 62.1 ओवर में 188 रन पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस और हेजलवुड ने 4-4 विकेट लिये। नेथन लायन और मिचेल स्टार्क ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलिया ने सधी हुई शुरुआत की। लेकिन नौवें ओवर की पहली गेंद पर टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करने वाले जोसेफ ने स्मिथ 12 रन को आउट कर दिया। इस 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इसके बाद मार्नस लाबुशेन को 10 रन पवेलियन भेज दिया। आज दिन को खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा 30 रन और कैमरन ग्रीन छह रन बनाकर क्रीज पर थे और ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 59 रन बना लिये है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com