वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज मारक्विनो मिंडले कोरोना संक्रमित

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज की 30 सदस्यीय टीम में चुने गए तेज गेंदबाज मारक्विनो मिंडले कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज मारक्विनो मिंडले कोरोना संक्रमित
वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज मारक्विनो मिंडले कोरोना संक्रमितSocial Media

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज की 30 सदस्यीय टीम में चुने गए तेज गेंदबाज मारक्विनो मिंडले कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं है, हालांकि अब वह दोबारा नेगेटिव आने तक क्रिकेट वेस्ट इंडीज (सीडब्ल्यूआई) की मेडिकल टीम की देखरेख में होटल के कमरे में आईसोलेशन में रहेंगे।

26 वर्षीय मारक्विनो मिंडले के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने अपनी टेस्ट टीम के अभ्यास को सप्ताहांत के लिए रद्द कर दिया है। कोचों सहित शिविर के अन्य सभी सदस्यों का दोबारा टेस्ट किया गया है और वे सभी नेगेटिव आए हैं। प्रशिक्षण शिविर 16 मई से बायो-बबल में शुरू हुआ था जो तीन सप्ताह तक चलना था, लेकिन अब यह 24 मई को फिर से शुरू होगा, जिसमें खिलाड़ी सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में छोटे समूहों में प्रशिक्षण लेंगे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने एक बयान में कहा, '' 21 मई शुक्रवार को सेंट लूसिया में आयोजित होने वाले अभ्यास शिविर में हिस्सा लेने वाले टेस्ट टीम के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें जमैका के तेज गेंदबाज मारक्विनो मिंडले की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज सभी क्षेत्रीय सरकारों और कैरेबियाई सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के साथ काम कर रहा है, ताकि टीम के सभी सदस्यों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और उनकी सहायता की जा सके।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com