आखिर इंग्लैंड की धरती पर ही क्यों खेला जाता है WTC का फाइनल
आखिर इंग्लैंड की धरती पर ही क्यों खेला जाता है WTC का फाइनलSyed Dabeer Hussain - RE

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन हमेशा इंग्लैंड में ही क्यों होता है?

क्या आपने कभी सोचा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन हमेशा इंग्लैंड में ही क्यों होता है? चलिए हम बताते हैं?

राज एक्सप्रेस। आगामी 7 जून यानि बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाने वाला है। यह मैच दोनों फाइनलिस्ट टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा। अगर इस मैच में इंडिया टीम की जीत होती है तो इंडियन क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी बनने का गौरव हासिल कर लेगी। बता दें कि WTC 2021 का फाइनल मुकाबला भी इंग्लैंड में ही न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच में खेला गया था। जिसमे न्यूजीलैंड की जीत हुई थी। लेकिन इस बीच क्या आपने कभी सोचा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन हमेशा इंग्लैंड में ही क्यों होता है? चलिए हम बताते हैं?

क्रिकेट मार्केट

दुनियाभर में सबसे अधिक क्रिकेट देखने वाले भारत के लोग हैं। ऐसे में सबसे अधिक कमाई भी भारत के जरिए ही होती है। इसके अलावा देखा जाए तो BCCI पैसा कमाने में ICC की काफी मदद करता है। इसलिए ICC टूर्नामेंट की टाइमिंग और लोकेशन को इस हिसाब से सेट करता है कि भारतीय दर्शक बिना किसी परेशानी के मैच का मजा ले सकें। इंग्लैंड में होने वाले फाइनल मैच की टाइमिंग दोपहर 3:30 बजे से रात के 11 बजे तक रहने वाली है। जो भारतीय दर्शकों के लिए सही है।

ठंड से निजात

इंग्लैंड में मई से लेकर सितम्बर महीने के दौरान मौसम में हल्की गर्माहट देखने को मिलती है। इसके अलावा यहाँ हमेशा ठंड का माहौल बना रहता है। इसलिए भी इस जगह का चुनाव किया जाता है। इस मौसम के दौरान ही यहाँ तीनों फॉर्मेट के मैच होते हैं।

विदेशी पर्यटक

मौसम में बदलाव के चलते देश में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगता है। इस तरह से पर्यटकों के आने का सीधा असर मैच की कमाई पर भी पड़ता है। इसलिए भी यहाँ फाइनल कराया जाता है।

भारतीय आबादी

बता दें कि आज के समय में लंदन की आबादी करीब 90 लाख है। जिनमें से करीब 6.56 लाख लोग भारतीय हैं। इसके अलावा लंदन में लगभग 33.5 लाख माइग्रेटस रहते हैं। ऐसी स्थिति में फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में खाली सीट रहने की उम्मीद भी काफी कम हो जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com