क्या कोरोना वायरस का होगा आईपीएल पर असर, जानें सौरव गांगुली की राय

कोरोना वायरस देश और दुनिया में तबाही मचा रहा है, इसी बीच 29 मार्च से क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का शुभारंभ होने वाला है।
क्या कोरोना वायरस का होगा आईपीएल पर असर, जानें सौरव गांगुली की राय
क्या कोरोना वायरस का होगा आईपीएल पर असर, जानें सौरव गांगुली की रायSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस देश और दुनिया में तबाही मचा रहा है, इसी बीच 29 मार्च से क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का शुभारंभ होने वाला है। आईपीएल की शुरुआत से पहले सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना वायरस के चलते यह भव्य लीग हो सकेगी या नहीं।

इस पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने विचार स्पष्ट कर दिए हैं, सौरव गांगुली का कहना है कि आईपीएल 2020 जरूर होगा और कोरोना वायरस को लेकर हर जरूरी एहतियातन कदम उठाए जाएंगे।

क्या आईपीएल का आयोजन होगा ?

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल से जुड़े सवाल पर कहा कि, आईपीएल जरूर होगा और कोरोना वायरस से निपटने के लिए हम हर एहतियातन कदम उठाएंगे।

भारत में अब तक इतने मामलों की हो चुकी है पुष्टि

कोरोना वायरस का कहर भारत में भी बुरी तरह फैल रहा है, अब तक भारत में 31 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक बोर्ड सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करेगा। कोरोना वायरस के संबंध में हर जरूरी एहतियातन कदम उठाए जाएंगे। इसे लेकर स्टॉकहोल्डर्स, खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी एयरलाइंस टीम होटल्स, ब्रॉडकास्टिंग, क्रू के साथी और इस लीग से जुड़े सभी लोग हर जरूरी सावधानी और एहतियात को अमल में लाएंगे।

खिलाड़ियों को रखना होगा इस बात का ध्यान

बीसीसीआई द्वारा कहा गया कि, खिलाड़ियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि, वह प्रशंसकों से थोड़ी दूरी बनाकर चलें और हाथ ना मिलाए, साथ ही हर किसी के डिवाइस से फोटो ना लें।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि, चिकित्सा से जुड़े सभी मुद्दों पर हेल्थ स्पेशलिस्ट की नजर होगी और इसका निपटारा वहीं करेंगे। पूरा टूर्नामेंट कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होगा।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कहर ने कई खेल आयोजनों को रद्द करा दिया है। कोरोना वायरस के चलते भारत और दुनिया के कई देशों में खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है, साथ ही जापान में होने वाले टोक्यो ओलंपिक को भी रद्द करने की आशंका नजर आ रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com