अबिन मैथ्यू के पंजे से पुड्डुचेरी ने दिल्ली को नौ विकेट से हराया
अबिन मैथ्यू के पंजे से पुड्डुचेरी ने दिल्ली को नौ विकेट से हरायाSocial Media

अबिन मैथ्यू के पंजे से पुड्डुचेरी ने दिल्ली को नौ विकेट से हराया

अबिन मैथ्यू के पंजे से पुड्डुचेरी ने सोमवार को एलीट ग्रुप डी मुकाबले में दिल्ली को नौ विकेट से हरा दिया है।

हाइलाइट्स :

  • पुड्डुचेरी बनाम दिल्ली।

  • अबिन मैथ्यू की अहम भूमिका पुड्डुचेरी की जीत में।

  • पुड्डुचेरी ने दिल्ली को नौ विकेट से हराया।

नई दिल्ली। अबिन मैथ्यू के पंजे से पुड्डुचेरी ने सोमवार को एलीट ग्रुप डी मुकाबले में दिल्ली को नौ विकेट से हरा दिया है। आज यहां अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में दिल्ली की दूसरी पारी में कल के 126 के स्कोर में 19 रन का इजाफा कर 145 के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई और उसकी कुल बढ़त 49 रन रही। हर्ष त्यागी 28 रन और ईशांत शर्मा पांच रन बनाकर आउट हुये। पुड्डुचेरी ने दूसरी पारी में 13.4 ओवर में एक विकेट पर 51 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। आकाश करगावे 23 रन बनाकर आउट हुये उन्हें चौहान ने बोल्ड आउट किया। जय पांडे ने नाबाद 21 रन और मरिमुथु विकनेरश्‍वरन ने नाबाद सात रन बनाये। दिल्ली की ओर से हिमांशु चौहान को एक विकेट मिला।

इससे पहले पुड्डुचेरी ने रविवार को दो विकेट पर 113 रन से आगे खेलना शुरु किया और पूरी टीम 63.3 ओवर में 244 रन बनाकर सिमट गई। पुड्डुचेरी की ओर से संतोष रत्नपारखे ने सबसे अधिक 60 रन बनाये। कृष्णा पांडेय ने 44 रन, पारस डोगरा 31 रन, आकाश करगावे 28 रन, जय पांडे और कप्तान फबिद अहमद ने 18-18 रन बनाकर आउट हुये। दिल्ली की ओर से ऋतिक शौकीन ने चार विकेट लिये। हिमांशु चौहान को तीन विकेट मिले। नवदीप सैना ने दो और ईशांत शर्मा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद मैथ्यु ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को हार की ओर धकेल दिया। दिल्ली की दूसरी में पारी में कप्तान यश ढुल 23 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें मैथ्यू ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद लक्ष्‍य थरेजा भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। वैभव शर्मा 15 रन, ऋतिक शौकीन 19 रन, हिम्मत सिंह और नवदीप सैनी पांच-पांच रन, आयुष बदोनी और क्षितिज शर्मा चार-चार रन बनाकर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने 126 के स्काेर पर आठ विकेट गंवा दिये थे और हर्ष त्यागी नाबाद 13 रन और ईशांत शर्मा नाबाद एक रन पर क्रीज पर थे। पुड्डुचेरी की ओर से अबिन मैथ्यू ने चार विकेट लिये। गौरव यादव और सौरभ यादव को दो-दो विकेट मिले।

शनिवार को एक दिन पहले की तुलना में बेहतर स्थिति देखने को मिली और पांडिचेरी ने इसे दोनों हाथों से भुनाया। गौरव यादव ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 49 रन पर सात विकेट लिए जिससे घरेलू टीम 148 रन पर सिमट गई। पुड्डुचेरी ने खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल रोके जाने तक दो विकेट पर 113 रन बना लिये थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com