टीम इंडिया वुमन्स वर्ल्ड कप के फाइनल में: सेमी में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, जेमिमा की सेंचुरी; खिताब के लिए साउथ अफ्रीका से टक्कर होगी
Thu, 30 Oct, 2025
1 min read

मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 बॉल पर 89 रन की पारी खेली। जीत के बाद बेहद खुश और इमोशनल नजर आईं। (@ICC)
इंडिया Vs अफ्रीका के बीच होगा फाइनल
वुमन्स वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही होगा। अफ्रीका ने अपने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था।
इस वर्ल्ड कप में पहला मैच हारी ऑस्ट्रेलिया
सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी थी। उसने ग्रुप स्टेज में अपने सभी 6 मुकाबले जीते थे। दूसरी तरफ भारतीय टीम की शुरुआत तो ठीक रही थी। बीच में उन्हें लगातार 3 मैच में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि फिर भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंडिया ने फाइनल में एंट्री कर ली है।
इंडिया 5 विकेट से जीतकर फाइनल में पहुंची
339 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 48.3 ओवर में यह मैच जीत लिया। इसके साथ ही फाइनल में एंट्री कर ली। मैच में जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 115 बॉल पर अपनी तीसरी वनडे सेंचुरी लगाई। उन्होंने 134 बॉल पर 127 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। इस दौरान 14 चौके लगाए।
उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 बॉल पर 89 रन की पारी खेली। ऋचा घोष ने 26, स्मृति मंधाना ने 24 और दीप्ति शर्मा ने भी 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट लिए।
जेमिमा का वनडे में तीसरा शतक
जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 115 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। वनडे करियर में यह उनका तीसरा शतक है। इस दौरान जेमिमा ने 10 चौके लगाए। वे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए अब 47 बॉल पर 59 रन चाहिए।
भारतीय टीम ने चौथा विकेट गंवाया
264 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया ने चौथा विकेट गंवा दिया। दीप्ति शर्मा ने 17 बॉल पर 24 रन बनाए। वे रनआउट हुईं। भारतीय टीम को जीत के लिए अब 51 बॉल पर 71 रन चाहिए। जेमिमा सेंचुरी के करीब हैं।
इंडिया को तीसरा झटका, हरमन आउट
226 के स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर 88 बॉल पर 89 रन बनाकर कैच आउट हुईं। एनाबेल सदरलैंड ने उनका विकेट लिया।
भारतीय टीम को जीत के लिए अब 84 बॉल पर 109 रन चाहिए। जेमिमा सेंचुरी के करीब हैं। हरमन और जेमिमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 156 बॉल पर 167 रन की पार्टनरशिप हुई।
कप्तान हरमन ने लगाई फिफ्टी
जेमिमा के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी फिफ्टी लगाई। दोनों के बीच 130 रन की पार्टनरशिप हुई। फिलहाल, भारतीय टीम ने 30 ओवर में 2 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं।
हरमन-जेमिमा के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप
दो विकेट के बाद टीम इंडिया संभल गई है। कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम को संभाल लिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई। फिलहाल, भारतीय टीम ने 21 ओवर में 2 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। जेमिमा की फिफ्टी भी पूरी हुई।
इंडिया को दूसरा झटका, मंधाना आउट
59 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है। शेफाली के बाद ओपनर स्मृति मंधाना भी आउट हुईं। वे 24 बॉल पर 24 रन ही बना सकीं। उन्हें किम गार्थ ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। फिलहाल, भारतीय टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन बना लिए हैं।
इंडिया को पहला झटका, शेफाली आउट
भारतीय टीम को 13 रनों पर पहला झटका लगा। इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहीं शेफाली वर्मा 10 रन बनाकर LBW आउट हुईं। किम गार्थ ने उनका विकेट लिया।
भारतीय टीम को 339 रन का टारगेट
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 338 रन पर ऑलआउट हुई। फीब लिचफील्ड ने वनडे करियर का तीसरा और वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया। लिचफील्ड ने 93 बॉल पर 119 रन की पारी खेली। इस दौरान 3 छक्के और 17 चौके लगाए।
एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन की पारी खेली। भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली। इस तरह मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को 00 रन का टारगेट मिला।
भारत को छठी सफलता, मैक्ग्रा आउट
ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। छठा झटका ताहलिया मैक्ग्रा के रूप में लगा, जो 12 के स्कोर पर रनआउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स के थ्रो पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने रनआउट किया। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में 6 विकेट पर 271 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम सिमटी, पेरी आउट
243 रन पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम सिमट गई। एलिस पेरी 77 रन बनाकर राधा यादव की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुईं। इस मैच में यह राधा का पहला विकेट है। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 253 रन बना लिए हैं।
श्री चरणी को दूसरा विकेट, एनाबेल आउट
228 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। श्री चरणी ने एनाबेल सदरलैंड को अपनी ही बॉल पर कैच लेकर आउट किया। एनाबेल ने 3 रन बनाए। श्री चरणी का यह दूसरा विकेट है। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, मूनी आउट
स्पिनर श्री चरणी ने भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने बेथ मूनी को कैच आउट कराया। मूनी 24 रन बना सकीं। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बना लिए हैं।
लिचफील्ड शतक लगाकर आउट
180 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। फीब लिचफील्ड शतक लगाकर आउट हुईं। उन्होंने वनडे करियर का तीसरा और वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया। अमनजोत कौर ने फीब को बोल्ड किया। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में 2 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं।
लिचफील्ड-पेरी के बीच 100 रन की पार्टनरशिप
एलिस पेरी और फीब लिचफील्ड के बीच दूसरे विकेट लिए शतकीय साझेदारी हुई। लिचफील्ड भी अपनी सेंचुरी के करीब पहुंच गई हैं। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 21 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 144 रन बना लिए हैं।
लिचफील्ड की वनडे में 9वीं फिफ्टी
एक विकेट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम संभल गई है। ओपनर फीब लिचफील्ड ने 45 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह उनके वनडे करियर की 9वीं फिफ्टी है। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में एक विकेट पर 99 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, हीली आउट
25 रन पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली को बोल्ड किया। हीली 15 बॉल पर 5 रन ही बना सकीं। इसी बीच बारिश आई और खेल रोक दिया गया। मैच रुकने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5.1 ओवर में 1 विकेट पर 25 रन बना लिए हैं।
हरमन ने हीली को दिया जीवनदान
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने संभलते हुए बैटिंग की शुरुआत की। ओपनर एलिसा हीली और फीब लिचफील्ड ने सधी शुरुआत दी। तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर हीली का आसान कैच छूटा। रेणुका ठाकुर की बॉल पर हरमनप्रीत कौर ने यह जीवनदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 17 रन बनाए।
मैच में भारतीय प्लेइंग-11:
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीब लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलेनिक्स, अलाना किंग, किम गार्थ और मेगन शट।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग ली
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। भारतीय प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए हैं। क्रांति गौड़, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा की एंट्री हुई है। जबकि उमा और हरलीन के साथ प्रतिका रावल बाहर हुईं। प्रतिका चोटिल हैं।
ODI में हेड टू हेड
मैच: 60
भारत ने जीते: 11
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 49
पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम की विकेट बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां बाउंस ठीक रहता है और बैटर को स्ट्रोकप्ले में आसानी होती है। यहां अब तक रन रेट लगभग 5.2 रन प्रति ओवर रहा है।हालांकि, बॉल पुरानी होने पर स्पिनर्स को टर्न और ग्रिप मिलती है। अगर पिच सूखी रही तो 300 से ऊपर का स्कोर बन सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग XI
भारतीय टीम:
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम:
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीब लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलेनिक्स, अलाना किंग, किम गार्थ और मेगन शट।
ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में अब तक नहीं हारी
ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में अब तक अपने सभी 6 मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन बीच में उन्हें लगातार 3 मैच में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि फिर भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल थोड़ी देर में
ICC वुमन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम खेले जा रहे इस मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होगा।

हमें मर-मर के फाइनल तक पहुंचना चाहिए: रोहित ने 2020 में मंधाना-जेमिमा से कही ये बात, अब वुमन्स टीम बनी वर्ल्ड चैम्पियन; VIDEO

इंडिया की जीत के बाद इमोशनल हुए रोहित: शेफाली ने कहा- सचिन सर से इन्सपिरेशन मिली, इस ओपनर ने 87 रन की पारी खेली और 2 विकेट लिए

वर्ल्ड कप विनर क्रांति गौड़ को सम्मानित करेगी MP सरकार: एक करोड़ रुपए देने की घोषणा; वर्ल्ड कप में 9 विकेट लिए

कोई रोटी बना रही थी-कोई कपड़े धो रही थी: PAK वुमन्स टीम के पूर्व कोच बासित अली बोले- भारत से बराबरी की बात करना भी मूर्खता, अपने गिरेबां में झांक लीजिए

ICC से ज्यादा विनिंग अमाउंट देगी BCCI: टीम-सपोर्ट स्टाफ को 51 करोड़ का इनाम; बोर्ड ने कहा- वुमन्स क्रिकेट को सपोर्ट करना मकसद