World Cup 2023 : पाकिस्तान का भारत आने से इनकार
World Cup 2023 : पाकिस्तान का भारत आने से इनकारRaj Express

World Cup 2023 : पाकिस्तान का भारत आने से इनकार, जानिए अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा?

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने मैच के वेन्यू में बदलाव करने के लिए कहा था। लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी की बैठक में इस मांग को खारिज कर दिया गया है।
Published on

World Cup 2023 : इस साल यानि 2023 के अक्टूबर-नवंबर महीने के दौरान भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाने वाला है। सभी क्रिकेट प्रेमियों में इस खबर के आते ही उत्साह की लहर देखने को मिल रही है। आईसीसी ने बताया है कि यह वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान ने गुजरात के अहमदाबाद में लीग मैच खेलने पर एतराज जताया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने मैच के वेन्यू में बदलाव करने के लिए कहा था। लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी की बैठक में इस मांग को ख़ारिज कर दिया गया है।

कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?

आगामी 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का आयोजन किया जाने वाला है। लेकिन इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी असहमति जाता रहा है और जगह को बदलने की मांग पर अड़ा हुआ है। जब आईसीसी के द्वारा बोर्ड को वर्ल्ड कप का शेड्यूल भेजा गया, इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यह बयान सामने आया था कि पाकिस्तान टीम यह मैच अहमदाबाद में खेलेगी या नहीं? इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। इसका अंतिम फैसला सरकार के द्वारा किया जाएगा।

पाकिस्तान नहीं तो कौन?

इस बीच हैरान करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान भारत में नॉकआउट मैच खेलने के लिए हामी भर रही है। लेकिन जैसे ही लीग मैच का जिक्र होता है तो पाकिस्तान इस पर परेशानी जाता रहा है। अब बीसीसीआई और आईसीसी के द्वारा वेन्यू के बदलाव की मांग ख़ारिज किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज हो गया है, जिसके बाद पाकिस्तान के मैच खेलने को लेकर भी कई सवाल पैदा हो रहे हैं।

लेकिन यदि पाकिस्तान इस मैच को खेलने से मना कर देता है तो ऐसी स्थिति में वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों में से तीसरी टीम को मैच खेलना होगा। फिलहाल श्रीलंका, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और ओमान सुपर सिक्स में जगह बना चुके हैं, इनमें से जो टीम तीसरे स्थान पर आती है यह मैच उसे खेलना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com