नए नियमों के तहत खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
नए नियमों के तहत खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनलSyed Dabeer Hussain - RE

नए नियमों के तहत खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, ICC ने किए तीन महत्वपूर्ण बदलाव

आईसीसी ने क्रिकेट से जुड़े तीन नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश पर आईसीसी ने सॉफ्ट सिग्नल के नियम को भी खत्म करने का फैसला किया है।

World Test Championship Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 7 जून से 11 जून के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने से वाले इस मैच से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट से जुड़े तीन नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश पर आईसीसी ने सॉफ्ट सिग्नल के नियम को भी खत्म करने का फैसला किया है। खास बात यह है कि इन बदलावों का असर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर भी पड़ेगा, क्योंकि यह मैच नए नियमों के तहत ही खेला जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि आईसीसी ने नियमों में क्या तीन महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।

सॉफ्ट सिग्नल खत्म

आईसीसी ने कई बार विवाद का कारण बने सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म करने का फैसला किया है। दरअसल अब तक मैदानी अंपायर को जब भी कोई फैसला लेने में उलझन होती तो वह फैसले को टीवी अंपायर के पास भेज देता था। इस दौरान मैदानी अंपायर को सॉफ्ट सिग्नल देना होता था। जैसे मान लीजिए कि किसी फील्डर ने मैदान के करीब कैच पकड़ा है। ऐसे में मैदानी अंपायर यह तय नहीं कर पा रहा है कि कैच वैध है या नहीं, तो इस स्थिति में वह टीवी अंपायर का रूख करता था। लेकिन इस दौरान उसे सॉफ्ट सिग्नल देना होता था कि बल्लेबाज आउट है या नहीं। इसका मतलब यह होता था कि अगर टीवी अंपायर भी यह तय नहीं कर पा रहा है कि कैच वैध है या नहीं तो इस स्थिति में वह सॉफ्ट सिग्नल के आधार पर फैसला दे देता था। इससे कई बार विवाद की स्थिति बन जाती थी। ऐसे में अब आईसीसी ने सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म कर दिया है। यानि अब टीवी अंपायर अपने विवेक के आधार पर ही फैसला देगा।

हेलमेट पहनना जरूरी

आईसीसी ने हेलमेट पहनने के नियमों में भी बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत तीन परिस्थितियों में खिलाड़ियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। पहला बल्लेबाज को जब तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा हो, दूसरा विकेटकीपर को जब वह स्टंप के पास खड़ा हो और तीसरा फील्डर को जब वह बल्लेबाज के पास खड़ा हो।

फ्री हिट पर रन

आईसीसी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर गेंद फ्री हिट पर स्टंप में लगती है और बल्लेबाज रन ले लेता है तो ये रन माना जाएगा। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप के मैच में इस बात को लेकर खासा विवाद हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com