पहलवान सोनम मलिक ओलंपिक पदार्पण पर शुरुआती मुकाबले में बाहर

भारत की युवा पहलवान सोनम मलिक अपने ओलंपिक पदार्पण में एक निडर प्रयास के बावजूद यहां मंगलवार को टोक्यो 2020 में महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा के 1/8 अंतिम स्पर्धा में हार कर बाहर हो गयीं।
पहलवान सोनम मलिक ओलंपिक पदार्पण पर शुरुआती मुकाबले में बाहर
पहलवान सोनम मलिक ओलंपिक पदार्पण पर शुरुआती मुकाबले में बाहरSyed Dabeer Hussain - RE

टोक्यो। भारत की युवा पहलवान सोनम मलिक अपने ओलंपिक पदार्पण में एक निडर प्रयास के बावजूद यहां मंगलवार को टोक्यो 2020 में महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा के 1/8 अंतिम स्पर्धा में मंगोलियाई पहलवान बोलोरतुया खुरेलखुउ से हार कर बाहर हो गयीं।

सोनम ने पहली और दूसरी अवधि में एक-एक तकनीकी अंक प्राप्त किए, जिससे उन्हें मैच में अच्छी गति मिली, हालांकि बोलोरतुया ने मैच में वापसी की और दूसरी अवधि में दो तकनीकी अंक दर्ज किए, जिससे स्कोरलाइन 2-2 हो गई। अलगाव मानदंड के आधार पर बोलोरतुया को विजेता घोषित किया गया।

सोनम मलिक इस हार के साथ टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गयी हैं क्योंकि यदि बोलोरतुया इस भार वर्ग में फाइनल में पहुंचती तो सोनम को रेपेचेज दौर में प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलता लेकिन बोलोरतुया क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर बुल्गारिया की पहलवान से 0-10 से हार गयी और उनकी हार के साथ सोनम का सपना भी टूट गया।

भारतीय पहलवान ने 2018 में कैडेट एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप और कैडेट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी और अगले वर्ष उन्होंने कैडेट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। लेकिन टोक्यो में उन्हें पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो जाना पड़ा।

मैडल राउंड में नहीं पहुंच सके तजिंदरपाल सिंह तूर :

भारत के तजिंदरपाल सिंह तूर टोक्यो ओलम्पिक के एथलेटिक्स मुकाबलों की पुरुष शॉट पुट स्पर्धा में मंगलवार को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कोसों दूर रहे और मैडल राउंड में नहीं पहुंच सके। 26 वर्षीय तूर तीन प्रयासों में सिर्फ एक थ्रो ही सही फेंक पाए जबकि उनकी दो अन्य थ्रो फाउल रहीं। उनकी एकमात्र वैध थ्रो 19.99 मीटर की थी जबकि टॉप 12 एथलीटों ने फाइनल राउंड में जगह बनानी थी। तूर अपने ग्रुप में 13वें स्थान पर रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com