प्रदर्शन को ‘वैश्विक स्तर’ पर ले जाएंगे पहलवान
प्रदर्शन को ‘वैश्विक स्तर’ पर ले जाएंगे पहलवानRaj Express

प्रदर्शन को ‘वैश्विक स्तर’ पर ले जाएंगे पहलवान

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे पहलवानों ने कहा कि उन्होंने दूसरे देशों के ओलंपिक पदक विजेताओं और एथलीटों से संपर्क करके अपने विरोध को वैश्विक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे पहलवानों ने सोमवार को कहा कि उन्होंने दूसरे देशों के ओलंपिक पदक विजेताओं और एथलीटों से संपर्क करके अपने विरोध को वैश्विक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने कहा, “हम इस प्रदर्शन को वैश्विक बनायेंगे। हम दूसरे देशों के ओलंपियन एथलीट और ओलंपिक पदक विजेताओं से संपर्क करेंगे और उनसे समर्थन मांगेंगे।” पहलवानों ने चेतावनी दी कि अगर बृजभूषण को गिरफ्तार करने की उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे 21 मई के बाद ‘बड़ा कदम’ उठायेंगे।

उल्लेखनीय है कि विनेश, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवान जंतर-मंतर पर पिछले 23 दिनों से महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के लिये बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। विनेश ने आरोप लगाया कि कुछ तत्वों ने रविवार रात उनके विरोध प्रदर्शन को खराब करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रदर्शन स्थल पर पहलवानों पर छुपकर नज़र रख रहे हैं।

उन्होंने कहा, “कुछ लोगों ने हमारे विरोध को बाधित करने की कोशिश की। पिछली बार ऐसा तब हुआ था जब हम धरना स्थल पर (आंदोलन की शुरुआत में) अपना बिस्तर ला रहे थे। छुपकर हम पर नज़र रखी जा रही है। लोग वीडियो बनाते हैं और फोटो खींचते हैं और जब हम उन्हें रुकने के लिये कहते हैं, तो वे नहीं सुनते। कुछ अज्ञात लोगों ने यहां (पहलवानों द्वारा लगाए गए टेंट के अंदर) सोने की कोशिश भी की।”

उन्होंने कहा, “अज्ञात महिलाओं को रात में अंदर भेजा जा रहा है... चीजें की जा रही हैं, जो हम नहीं चाहते कि विरोध स्थल पर हों... ऐसी चीजें जो हमारे प्रदर्शन के लिये बदनामी लाएं और सच्चाई और न्याय के लिए हमारी लड़ाई को कलंकित करें।” उन्होंने कहा, “उनके प्रदर्शन को एक कोने में धकेला जा रहा है।” उन्होंने देश भर में लोगों से प्रदर्शन करने की अपील की।

उन्होंने कहा, “आज हमने कनॉट प्लेस जाने और वहां के लोगों से बात करने और न्याय के लिये हमारी लड़ाई में उनका समर्थन लेने का फैसला किया है। हमने (बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई के लिए) 21 मई की समय सीमा निर्धारित की है। अगर कोई फैसला नहीं होता है तो हम उस तारीख के बाद अपने आंदोलन पर बड़ा फैसला लेंगे।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com