डब्ल्यूटीसी 2023 का फाइनल लॉर्ड्स में होने की उम्मीद
डब्ल्यूटीसी 2023 का फाइनल लॉर्ड्स में होने की उम्मीदSocial Media

डब्ल्यूटीसी 2023 का फाइनल लॉर्ड्स में होने की उम्मीद

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) को आखिरकार लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना फाइनल मुकाबला मिल सकता है।

लंदन। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) को आखिरकार लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना फाइनल मुकाबला मिल सकता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस समय लॉर्ड्स पर फाइनल मैच के आयोजन पर विचार कर रहा है। पिछले साल खेला गया डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच लॉर्ड्स में खेला जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह साउथम्पटन में खेला गया था। उस दौरान यूके में कोरोना संबंधित प्रतिबंध हटाए जा रहे थे। साथ ही साउथम्पटन मैदान पर होटल होने के कारण खिलाड़ियों को बायो-बबल में रखना आसान होता। भारत को हराकर न्यूजीलैंड पहला विश्व टेस्ट चैंपियन बना था। अब जब यूके में कोरोना के सारे प्रतिबंध हट गए हैं और बायो-बबल से राहत दी जा रही है, आईसीसी को उम्मीद है कि वह लॉर्ड्स में फाइनल का आयोजन कर पाएगा।

आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, मुझे लगता है कि यह (फाइनल मैच) हमारी उम्मीदानुसार लॉर्ड्स के लिए निर्धारित है। उन्होंने आगे कहा, जून का महीना होने के कारण दूसरे अन्य मैदान वैसे ही संभावित मेजबानों की सूची से बाहर हो जाते हैं। हम कोविड से बाहर आ चुके हैं। इरादा यही है कि अगर हम सभी आयोजन कर पाएं तो यह मैच लॉर्ड्स में ही खेला जाएगा। इस निर्णय को अंतिम रूप देने से पहले अभी कुछ काम किया जाना बाकी है। हालांकि आईसीसी अगले महीने अपनी वार्षिक बैठक में आयोजन स्थल की घोषणा करने की उम्मीद कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com